प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण एवं “सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार” का शुभारंभ करने पर आभार जताया गया
न्यूज डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी।स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के तत्वाधान में मां भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी अमर क्रांतिकारी शेर ए पंजाब ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय की 157 वीं जयंती कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी के प्रांगण में स्थित प्रतिमा पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। इस अवसर पर साहित्य लेखक कवि अरविंद भारद्वाज ने कहा स्वतंत्रता आंदोलन में लाला लाजपत राय का बलिदान देश के इतिहास में हमेशा अजर अमर रहेगा। उन्होंने कहा उनका साहस,संघर्ष और समर्पण युवा पीढ़ी को देश भक्ति के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर डॉ. कर्मवीर ने कहा लालाजी आर्य समाज के विचारों से ओतप्रोत व्यक्तित्व थे।
कार्यवाहक प्राचार्य विजय कुमार ने कहा समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी के के रूप में उनको हमेशा याद किया जाएगा। राष्ट्रीय कवि संगम के प्रभारी योगेश हरियाणवी ने कहा लाला जी किस शरीर पर पड़ी लाठी भारत में ब्रिटिश शासन के ताबूत की आखिरी कील साबित होगा। भाजपा आईटी सेल के सह संयोजक जितेंद्र बाल्मीकि ने कहा लालाजी के आदर्शों पर चलकर युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में विशेष भूमिका निभा सकती है। राष्ट्रीय कवि संगम के जिला अध्यक्ष मुकुट अग्रवाल नें लाला लाजपत राय जयंती पर भावांजलि “वीर लाजपत राय ने, बड़ा किया है काज।लाठी से भी ना डरे, मांगा पूर्ण स्वराज।।हिंद-निवासी कर रहे, तुम को कोटि प्रणाम।आन-बान और शान है, लाला जी का नाम।” के साथ अर्पित की।
कार्यक्रम के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ.आर.के. जांगड़ा विश्वकर्मा, सदस्य,स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार ने कहा लाला जी की प्राथमिक शिक्षा प्रतिमा लगी स्कूल के प्रांगण में ही हुई थी। उन्होंने कहा लाला लाजपत,राय बाल गंगाधर तिलक, व बिपिन चंद्र पाल का समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी के रूप में व्यक्तित्व जिन्होंने भारत को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वें बंगाल विभाजन के फैसले से खफा थे। भारतीय राष्ट्रवादी आंदोलन, हिंदू महासभा हिंदू सुधार आंदोलनों और आर्य समाज के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन में अविस्मरणीय भूमिका अदा की थी। लालाजी ने स्वदेशी आंदोलन को मजबूत करने के लिए देश भर में लोगों को एकजुट किया।
डॉ.विश्वकर्मा ने कहा राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मां भारती को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान के साथ कोटि कोटि नमन किया जा रहा है। पूर्व की कांग्रेस शासित केंद्र सरकारों स्वतंत्रता सेनानियों के साथ भी भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा गुमनाम बलिदानों की अमर कहानियां पब्लिक डोमेन में लाने के अपने अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। इस अवसर पर सर्व सम्मत प्रस्ताव पास कर सूर्यपुत्र पुत्र आजाद हिंद फौज के सेनापति सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा इंडिया गेट पर अनावरण करने एवं “सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार” का शुभारंभ करने पर आभार व्यक्त किया गया। भारत के परमाणु कार्यक्रमों के जनक राजा रमन्ना की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया| इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य विजय कुमार,योगेश हरियाणवी,जितेंद्र बाल्मीकि, डॉ.कर्मवीर, प्रो. रतन लाल,सुधीर कुमार , प्रकाश चंद, रिंकी रानी , सत्यपाल, मीरा कुमारी ,निकिता, प्रवीण,अमरजीत,धर्मवीर आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।