किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधायक सुभाष सुधा व सीएम एमिनेंट पर्सन प्रदीप झांब का किया आभार व्यक्त
सीएम एमिनेंट पर्सन प्रदीप झांब ने नप का रोजाना वाला हजारों रुपए का खर्च भी बचाया
बिजली कनेक्शन लगाएंगे अब नप अधिकारी
एक दर्जन किसानों की करीब 2 दर्जन एकड़ फसल को रहा था नुकसान
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सीएम विंडो प्रणाली लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस सीएम विंडो के जरिए बाहरी मोहल्ला के करीब एक दर्जन किसानों व अन्य लोगों की करीब पांच साल पुरानी समस्या चंद मिनटों में हल हो गई। इस समस्या को समाधान सीएम एमिनेंट पर्सन प्रदीप झांब ने किया है। इस समस्या का हमेशा हमेशा के लिए समाधान होने पर किसानों व लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधायक सुभाष सुधा व सीएम एमिनेंट पर्सन प्रदीप झांब का आभार भी व्यक्त किया है।
सीएम एमिनेंट पर्सन प्रदीप झांब ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरु की गई सीएम विंडो योजना लोगों के लिए कारगार साबित हो रही है। अब लोगों को मुख्यमंत्री के पास चंडीगढ़ जाने की बजाए सीएम विंडो के माध्यम से घर बैठे ही समस्याओं का समाधान संभव हो रहा है। इस कड़ी में बाहरी मोहल्ला निवासी मनीष सैनी सहित अन्य लोगों ने सीएम विंडो पर शिकायक दर्ज करवाई थी कि बाहरी मोहल्ला में अमरूत योजना के तहत बनाए गए नाला के कारण गंदा पानी की निकासी नहीं हो रही है और पानी के कारण खेतों की फसल खराब हो रही है।
उन्होंने कहा कि इस शिकायत का समाधान करने के लिए मौके का जायजा लिया गया और किसानों की समस्या सही पाई गई। इस शिकायत का समाधान करने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को रहा गया। नप अधिकारियों को तकनीकी खामियों के बारे में भी बताया गया। नप अधिकारियों ने तकनीकी कमी को स्वीकार किया और नए सिरे से पानी निकाली की योजना बनाने के लिए कहा है। इस योजना के लिए एस्टीमेट तैयार किए जाएंगें। अभी नप की तरफ से चार पंप लगाकर पानी निकाली की जा रही है। इसके लिए नप को रोजाना हजारों रुपए का तेल फूंकना पड़ रहा था। अब नप अधिकारियों ने बिजली के कनेक्शन के जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
सीएम एमिनेंट पर्सन एवं जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण कमेटी के सदस्य प्रदीप झांब, गुरनाम मगौली, नगर परिषद थानेसर के कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र सिंह, एमई अनिल कुमार सहित सिंचाई विभाग के उपनिदेशक मनीष बब्बर, एसडीओ जितेंद्र मुखिजा. जेई शिव राम गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने बाहरी मोहल्ला के पानी प्रभावित क्षेत्र का अवलोकन किया। यहां पर सीएम एमिनेंट पर्सन प्रदीप झांब ने अधिकारियों को बाहरी मोहल्ला के किसानों की समस्या को विस्तार से रखा और पानी से प्रभावित किसानों ने अपनी समस्या को रखा।
सीएम एमिनेंट पर्सन प्रदीप झांब ने कहा कि नप अधिकारियों की गलती के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इतना ही नहीं पानी निकासी के लिए नप रोजाना डीजल पर पैसा खर्च कर रहा है। इससे दोनो तरफ नुकसान हो रहा था। इसके अलावा नप की तरफ से गंदा पानी सरस्वती में भी डाला जा रहा था। अब सारी समस्या का हल हो गया है। इस मौके पर बलवान, मनीष. बलविंदर,मनोहर लाल, हरदीप, राम प्रसाद, कृष्ण लाल, लाभ सिंह, डा. विनय शर्मा, सत्य प्रकाश, मनोज शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।