न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट निराशाजनक व दिशाहीन है। इस बजट से मध्यम वर्ग को कोई राहत नही मिलेगी। उन्होने कहा कि पिछले 7 साल से इनकम टैक्स में मध्यम वर्ग और कर्मचारी वर्ग को कोई राहत नही दी गई है। अरोड़ा ने बजट को कॉरपोरेट जगत का हितैषी बताया। उन्होने कहा कि महंगाई की दर सबसे अधिक है और आज जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है। जनता को उम्मीद थी कि बजट में महंगाई पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा और टैक्स में रियायत देकर मध्यम वर्ग को राहत दी जाएगी लेकिन इस बजट में ऐसा कोई प्रावधान नही किया गया।
पूर्व मंत्री अरोड़ा ने कहा कि देश के अन्नदाता ने 13 माह तक सर्दी गर्मी व बरसात के बीच दिल्ली की सीमाओं पर बैठकर आंदोलन चलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून वापिस लेते समय घोषणा की थी कि एमएसपी पर गांरटी के लिए कमेटी बनाई जाएगी। बजट में फसलें एमएसपी पर खरीदने की बात तो कही गई है लेकिन एमएसपी पर फसलें कितनी खरीदी जाती हैं इसका नमूना हरियाणा में देखा जा सकता है जहां किसानों का बाजरा और मक्का एमएसपी से 800 रूपए क्विंटल कम कीमत पर खरीदा गया। जनता को उम्मीद होती है कि बजट में राहत देने का काम किया जाएगा लेकिन इस बजट में ऐसा कुछ नही है और बजट पूरी तरह से पूंजीपतियों का हितैषी बजट है।