न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगरपरिषद की निवृतमान अध्यक्षा उमा सुधा ने कहा कि शहर के सभी वार्डों की गलियों और सडक़ों का नवनिर्माण किया जा रहा है। अभी हाल में ही विधायक सुभाष सुधा के प्रयासों से 15 सडकों के लिए सरकार ने बजट उपलब्ध करवाया है और आगामी 20 से 25 दिनों में इन सडक़ों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वे बुधवार को देर सायं वार्ड 26 में वार्ड वासियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थी।
इससे पहले निवृतमान अध्यक्षा उमा सुधा ने लाखों रुपए की लागत से इंटर पेवर ब्लॉक से बनने वाली पिहोवा रोड से आत्म की चक्की, आरे वाली गली, वार्ड नम्बर 26 के निर्माण कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस दौरान निवृतमान अध्यक्षा उमा सुधा ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने के लिए नगर परिषद के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत भी की।
उन्होंने कहा कि विधायक सुभाष सुधा के प्रयासों से मार्च-अप्रैल माह तक शहर की सभी प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और सेक्टरों और वार्डों की कोई भी गली खस्ता हालत में नहीं मिलेगी। इस उद्देश्य को लेकर ही विधायक सुभाष सुधा लगातार प्रयास कर रहे है। इस शहर में विकास कार्य लगातार चल रहे है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से कभी भी बजट की कमी नहीं आने दी गई।