न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. वीएन अत्री ने 10 लाख रुपये की राशि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एलुमनी फंड में दान की है। उन्होंने बुधवार को दस लाख रुपये का यह चेक कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, डॉ. मंजुला चौधरी, डीन, अकादमिक मामलों, कुवि कुलसचिव डॉ संजीव शर्मा, प्रोफेसर अनिल मित्तल, निदेशक केयूके एल्युमनाई फंड (कुका), उपनिदेशक डॉ. कंवल गर्ग की उपस्थिति में सौंपा।
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि प्रोफेसर वीएन अत्री ने अपने माता-पिता की याद में एक नेक काम के लिए यह योगदान दिया है। यह अन्य पूर्व छात्रों को आगे आने और विश्वविद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक और विकासात्मक गतिविधियों के लिए कुवि पूर्व छात्रों को विश्वविद्यालय के एल्युमनी फंड में दान करने के लिए प्रेरित करेगा। कुका के सचिव डॉ विवेक चावला ने बताया कि डॉ. वीएन अत्री के पिता पंडित श्री चंद अत्री के नाम पर पुरुष और महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कला के छात्रों के लिए हर साल दो पुरस्कार दिए जाएंगे।
विश्वविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ छात्रा को महिला सशक्तिकरण के लिए हर साल एक पुरस्कार श्रीमती शकुंतला देवी अत्री के नाम पर दिया जाएगा जिन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है। उन्होंने बताया कि अर्थशास्त्र विभाग के सर्वश्रेष्ठ छात्र को एक वर्ष के लिए एक छात्रवृत्ति दी जाएगी। डॉ वी.एन. अत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के नेतृत्व में
उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। इस अवसर पर लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक चौहान, प्रो. संजीव बंसल और डॉ. नीरा वर्मा, पूर्व डीन, सामाजिक विज्ञान संकाय, प्रोफेसर संजीव अग्रवाल, वित्तीय सलाहकार, कुका, लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. सिम्मी वशिष्ठ, डॉ. अजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे। समारोह में डॉ. विवेक चावला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।