न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने कहा कि डीएलएसए द्वारा फरवरी महीने में कानूनी सेवा गतिविधियों का रोस्टर जारी किया गया है। इस रोस्टर के अनुसार 6 फरवरी को गांव बजीदपुर व बिहोली में लॉ स्कूल स्कीम अंडर 14वीं ग्रांट कमीशन को लेकर कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पैनल के अधिवक्ता जसविन्द्र पाल सिंह, लॉ स्टूडेंट कार्तिक व नीवन कुमार की टीम द्वारा संबंधित विषय पर विस्तार से जानकारी देकर जागरुक किया जाएगा।
सीजेएम ने कहा कि इसी प्रकार 7 फरवरी को गांव कमोदा व बारना में अधिवक्ता अशोक कुमार, लॉ स्टूडेंट कार्तिक व नीवन कुमार की टीम, 9 फरवरी को गांव देवीदास पुरा व पिपली में अधिवक्ता नरेंद्र कुमार रोहिल्ला, लॉ स्टुडेंट शुभम, अर्श शर्मा व तजविन्द्र, 10 फरवरी को गांव पलवल व कलाल माजरा में अधिवक्ता नरेंद्र कुमार रोहिल्ला, लॉ स्टुडेंट शुभम, अर्श शर्मा व तजविन्द्र की टीमों द्वारा संबंधित विषय पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में सफाई व पर्यावरण स्वच्छता, शिक्षा, जात-पात, पेस्टीसाइड के ज्यादा इस्तेमाल, असंगठित लेबर, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, जेंडर समानता, नशे के दुष्प्रभाव, मानव तस्करी आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की जाएगी।