विधायक सुभाष सुधा ने पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य शुरु करने के लिए विस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से की मुलाकात
विधायक लोक निर्माण विभाग के अधिकरियों को दिए तमाम कानूनी औपारिकताएं पूरी करने के निर्देश
अदालत के आदेशों की पालना करके शुरु किया जाएगा कार्य
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए पिपली रोड पर पैच वर्क करने के आदेश
आदेशों के बाद शुरू हुआ पैच वर्क का कार्य
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ का निर्माण कार्य शुरु करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इस सडक़ निर्माण कार्य का काम किसी दूसरी एजेंसी को देने की प्रक्रिया लोक निर्माण विभाग की तरफ से शुरु की गई है, लेकिन अदालत में केस लंबित होने के कारण अभी कुछ समय लग रहा है। इसलिए कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है ताकि अदालत में तमाम तथ्य प्रस्तुत किए जाएं, इन तथ्यों को प्रस्तुत करने के बाद जो भी आदेश अदालत द्वारा दिए जाएंगे उनकी पालना की जाएगी।
विधायक सुभाष सुधा ने पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य को जल्द से जल्द से शुरु करवाने के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को ज्ञापन सौंपा और इसके उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की और मुख्यमंत्री के समक्ष सडक़ निर्माण कार्य को लेकर तमाम तथ्य प्रस्तुत करके हर पहलु पर प्रकाश डाला तथा मुख्यमंत्री से अपील की गई कि सडक़ निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरु करवाया जाए ताकि लोगों को रोजाना आने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिल सके। विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद लोक निर्माण विभाग के आलाधिकारियों की बैठक ली और अभी तक चल रही कानूनी कार्रवाई के बारे में तथ्यों सहित फीडबैक रिपोर्ट ली।
इस फीडबैक के दौरान पीडब्लयूडी के अधिकारियों ने रिपोर्ट प्रस्तुत की कि गर्ग एंड कंपनी के मालिक द्वारा ट्रिब्यूनल के समक्ष कई बार कोरोना महामारी से पीडि़त होने व अन्य कारणों का आवेदन दिया है। हालांकि लोक निर्माण विभाग की तरफ से कंपनी के मालिक को कई बार नोटिस भी जारी किया गया। विधायक ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक तरफ संबंधित एजेंसी के मालिक ट्रिब्यूनल में नोटिसों के जवाब में बीमार होने की बात कह रहे है, वहीं दूसरी तरफ उच्च न्यायालय में कुछ ओर तथ्य प्रस्तुत कर रहे है। इसलिए अधिकारियों को तमाम कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा है ताकि नियमानुसार सडक़ निर्माण कार्य को शुुरु करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि सडक़ के निर्माण कार्य को पूरा करने में पहले ही बहुत ज्यादा समय लग चुका है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस सडक़ को लेकर लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए उनकी तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे है, लेकिन पहली और दूसरी एजेंसी द्वारा समय पर काम पूरा नहीं किया गया है। इसलिए लोक निर्माण विभाग की तरफ से सडक़ निर्माण कार्य को फिर से नई एजेंसी से करवाने की कार्रवाई शुरु की गई है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पिपली से थर्ड गेट तक पैच वर्क का कार्य शुरू करने के तुरंत प्रभाव से आदेश दिए। इन आदेशों के बाद विभागीय अधिकारियों ने पैच वर्क का कार्य शुरू कर दिया है। इस पैच वर्क के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करेंगे और कोई भी गढ्ढा सडक़ पर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सडक़ का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है और जो भी कानूनी अडचने है उन्हें विभागीय स्तर पर दूर किया जा रहा है।