न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भारतीय खेल प्राधिकरण कुरुक्षेत्र शाखा के प्रभारी कुलदीप सिंह वडैच ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण उत्तर क्षेत्र सोनीपत में लडक़े और लड़कियों के एथिलेटिक इवेंट के ट्रायल 17 फरवरी को किए जाएंगे। इन ट्रायल में योग्य प्रार्थी भाग ले सकते है। साई प्रभारी कुलदीप सिंह वड़ैच ने कहा कि साई उत्तर क्षेत्र सेंटर सोनीपत में 16 से 21 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए एथलेटिक्स के स्प्रिंट, हर्डल थ्रो, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जेवेलियन थ्रो, कम्बाइंड इवेंट, दौड़ हेतु ट्रायल होगा। यह ट्रायल 17 व 18 फरवरी को सोनीपत के बहालगढ़ उत्तर क्षेत्र साई सेंटर में होगा।
इन ट्रायल में भाग लेने के लिए कुछ योग्यताएं भी निर्धारित की है जिनमें भारत में मान्यता प्राप्त चैम्पियनशिप में भाग लिया होना चाहिए, सीनियर, जूनियर और यूथ नेशनल चैम्पियनशिप में 8वें स्थान तक रैंक होना चाहिए, ये चैम्पियनशिप एएफआई से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेलो इंडिया यूथ गेम्स, एसजीएफआई तथा ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में चौथे रैंक तक खेला होना चाहिए तथा एफआई द्वारा मान्यता प्राप्त जोनल चैंपियनशिप में तीसरे रैंक तक का स्थान होना चाहिए और स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा उन खिलाडियों को साई की तरफ से उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।