विधायक सुभाष सुधा ने विजडम वर्ल्ड स्कूल में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मां सरस्वती की प्रतिमा का किया अनावरण
शिक्षकों व विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि देश व प्रदेश में बसंत पंचमी का पर्व परंपरा अनुसार मनाया जा रहा है। इस पावन पर्व पर विजडम वर्ल्ड स्कूल के प्रबंधकों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित करके एक सराहनीय कार्य किया है। इतना ही नहीं मां सरस्वती के आशीर्वाद से कुरुक्षेत्र को एक शिक्षा के हब के रुप में स्थापित किया जा रहा है। इन शिक्षण संस्थानों के लिए राज्य सरकार की तरफ करोड़ों रुपए का बजट मुहैया करवाया है। विधायक सुभाष सुधा शनिवार को सेक्टर 4 विजडम वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बसंत पंचमी के पावन पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, आशा सचदेवा, स्कूल के निदेशक विनोद रावल, अनिता रावल, डा. डी के ललित, प्रिंसीपल संगीता बहल, प्रोफेसर एस पी सिंह, सुरेंद्र ढींगड़ा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय डीवाईसी के निदेशक डा. महा सिंह पूनिया, केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी ने बंसत पंचमी पर स्कूल के प्रांगण में हवन यज्ञ में आहुति डाली और मंत्रोउच्चारण के बीच मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। इस दौरान विधायक सुभाष सुधा ने स्कूल की तरफ से निर्मित भव्य सुंदर मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों की तरफ से मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से गांव फतहुपुर में देश की पहली आयुष यूनिवर्सिटी स्थापित की जा रही है। इसके अलावा पशु पालन विभाग की तरफ वीएलडीए का राजकीय कालेज, गांव खेड़ी रामनगर के पास नर्सिंग कॉलेज. गांव पलवल में राजकीय महिला कॉलेज, गांव हथिरा व तिगरी खालसा में स्कूल को अपग्रेड करने, गांव किमरच में 4 करोड़ रुपए की लागत स्कूल के नए भवन का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के अलावा निजी स्कूल भी कुरुक्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने के साथ साथ सामाजिक कार्यो में अपना सहयोग दे रहे है। कोरोना महामारी के दौरान विजडम वर्ल्ड स्कूल की तरफ से ऑक्सीजन के यातायात के खर्च हेतु करीब 9 लाख रुपए का आर्थिक सहायता करने के साथ साथ कोरोना सैंपलिंग में लाखों रुपए का सहयोग किया है। इस कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक विनोद रावल ने मेहमानों का स्वागत किया और निदेशिका अनिता रावल ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूनम रावल, विशाल सहित स्कूल के शिक्षक व स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।