अब तक दी जा चुकी है 15 लाख 10 हजार 194 कोविड रोधी डोज
आज 355 लोगों को प्रथम डोज तथा 2212 को दूसरी डोज लगाई गई
आज 15 से 17 आयु वर्ग में आज 243 डोज लगाई गई
आज 73 बूस्टर डोज भी लगाई गई
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला में महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1510194 डोज दी जा चुकी है। आज जिला में 2640 व्यक्तियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। इनमें से 355 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 2212 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई। आज 73 बूस्टर डोज भी लगाई गई। कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 26508 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर को 16699 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार 15 से 17 आयु वर्ग में आज 243 डोज लगाई गई तथा अब तक इस आयु वर्ग में 35078 डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग में 888917 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 304433 डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 238559 डोज लगाई जा चुकी है। आज कोविशिल्ड की 2108 व को-वैक्सीन की 532 डोज लगाई गई। उपायुक्त ने बताया कि आज 73 बूस्टर डोज भी लगाई गई है, जिनमें से 68 कोविशिल्ड तथा 5 को-वैक्सीन बूस्टर डोज शामिल हंै। हेल्थ केयर वर्कर को 28 कोविशिल्ड की बूस्टर डोज लगाई गई। इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को 40 को कोविशिल्ड तथा 5 को-वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई है।