न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश व पंजाब राज्य के जो कर्मचारी अथवा श्रमिक हरियाणा के अधिकार क्षेत्र में आने वाली दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य करते हैं और वे संबंधित राज्यों की मतदाता-सूची में मतदाता के रूप में दर्ज हैं तो उनको अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्रदान करने की दृष्टि से मतदान वाले दिन को उनके लिए पेड-हॉलिडे माना जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 20 फरवरी को पंजाब में होने वाले मतदान के लिए तथा उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। इन राज्यों के जो कर्मचारी अथवा श्रमिक हरियाणा के अधिकार क्षेत्र में आने वाली दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य करते है और अपने-अपने राज्यों की मतदाता सूची में मतदाता के रूप में दर्ज हैं तो उनको अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्रदान करने की दृष्टि से हरियाणा सरकार द्वारा मतदान वाले दिन को उनके लिए पेड-हॉलिडे मानने का निर्णय लिया गया है। इसलिए सभी दुकानदार और व्यावसायिक संस्थान इन दिनों में अपने अधीन कार्य करने वाले संबंधित राज्यों के लोगों को मतदान के लिए पेड हॉलिडे देना सुनिश्चित करे।