कुवि के महात्मा गांधी एआईएस कोचिंग संस्थान में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक (हरियाणा) के छात्र, ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 10 फरवरी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के महात्मा गांधी एआईएस कोचिंग संस्थान द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक (हरियाणा) के छात्रों के लिए यूपीएससी, प्रारंभिक परीक्षा, 2022 के लिए निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग-सह-परामर्श कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। लोक सम्पर्क विभाग के लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुवि का महात्मा गांधी एआईएस कोचिंग संस्थान, केयूके विश्वविद्यालय परिसर में पीजी पाठ्यक्रमों और उससे ऊपर के छात्रों के लिए बिना किसी शुल्क के पेपर-1 सामान्य अध्ययन, यूपीएससी के लिए ऑनलाइन कोचिंग-सह-परामर्श कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन कोचिंग में पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित की गई है।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी गूगल फॉर्म के लिंक https://forms.gle/QEVs91Gsm7pUE3bk7 के माध्यम से स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को 11 फरवरी, 2022 को मेल/व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा। यह ऑनलाइन कोचिंग-सह-परामर्श कार्यक्रम 12 फरवरी से 22 फरवरी 2022 तक 11 दिनों का होगा। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।