दौरा कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व अन्य सभी प्रबंध किये गए है
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 8 फरवरी को रोहतक में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा सहित अन्य सभी आवश्यक प्रबंध किये गए है।उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्थानीय पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में 8 फरवरी को दोपहर बाद 2 बजे स्थानीय सैक्टर 21 के सामुदायिक केंद्र का उद्ïघाटन, दुकानों को शिफ्ट व सडक़ को चौड़ा करने का कार्य का शिलान्यास एवं महाविद्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि सैक्टर-21 में 13 करोड़ रुपये से अधिक राशि की लागत से सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया गया है। भवन का कुल क्षेत्र 86 हजार 675 वर्ग फुट है, जिसमें से 23500 वर्ग फुट कवर्ड क्षेत्र है। इस भवन में 1500 से अधिक व्यक्तियों के लिए मुख्य व अन्य हॉल बनाये गए है। भवन में एक सौ किलोवाट क्षमता का सौलर पॉवर प्लांट लगाया गया है, एसटीपी का निर्माण किया गया है, पेयजल के लिए आरओ सिस्टम, रसोई घर, 400 किलोवाट का डीजी सैट लगाया गया है। भवन के प्रवेश पर दस नोजल फुव्वारे, वाहन पार्किंग, चिकित्सक कक्ष एवं पुस्तकालय हॉल भी बनाया गया है।
भवन में तापमान नियंत्रण के लिए हीटिंग वैंटीलेशन एवं वातानुकूलन सिस्टम भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर स्थानीय हिसार रोड़ स्थित पुराना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में दुकानों के निर्माण व शिफ्टिंग के कार्य का शिलान्यास किया जायेगा। इसके अलावा सडक़ को चौड़ा करने तथा नाले के निर्माण की आधारशिला भी रखी जायेगी। इस विकास परियोजना पर डेढ़ करोड़ रुपये अधिक की राशि खर्च की जायेगी। इसके अतिरिक्त पुरानी सब्जी मंडी सडक़ पर दुकानों के निर्माण व शिफ्टिंग का भी शिलान्यास किया जायेगा, जिस पर 2 करोड़ 40 लाख रुपये की धन राशि खर्च की जायेगी। इस विकास कार्य के तहत 107 दुकानों का निर्माण किया जाएगा, सडक़ को चौड़ा किया जायेगा, कवर्ड नाला का निर्माण होगा तथा 47 स्ट्रीट लाइट पोल लगाये जायेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व अन्य आवश्यक प्रबंध किये गये है कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के दौरान सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है। मुख्यमंत्री दौरा कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ऑवर ऑल इंचार्ज होंगे। पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के प्रबंधों के ऑवर ऑल इंचार्ज होंगे तथा कोविड-19 हिदायतों अनुसार सभी कार्यक्रम स्थलों पर सामाजिक दूरी आदि का पालन करवायेंगे। रोहतक के उपमंडलाधीश राकेश कुमार मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के दौरान काफिले के साथ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरबीर सिंह को पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, रोहतक के तहसीलदार जिवेंद्र मलिक सर्किट हाऊस /कैनाल रैस्ट हाऊस के लिए ड्ïयूटी मैजिस्ट्रेट तथा सांपला के तहसीलदार गुलाब सिंह पीजीआईएमएस हैलीपेड पर ड्ïयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। सिविल सर्जन द्वारा एम्बुलेंस सेवा तथा अन्य आवश्यक चिकित्सीय प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने बताया कि नगर निगम आयुक्त द्वारा अग्निश्मन वाहनों का प्रबंध किया जायेगा। परिवहन महाप्रबंधक द्वारा रिकवरी वैन उपलब्ध करवाई जायेगी। लोक निर्माण विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, राष्टï्रीय राजमार्ग एवं नगर निगम द्वारा संबंधित सडक़ों की सफाई, मरम्मत एवं सौंदर्यकरण किया जायेगा। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जेनरेटर सैट का प्रबंध किये जायेंगे। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई शौचालयों आदि का प्रबंध किया जायेगा।