सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया ने 120 खिलाड़ियों और 17 प्रशिक्षकों को किया सम्मानित
साई कुरुक्षेत्र में सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया के पदाधिकारियों का किया जोरदार स्वागत
आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित था सम्मान समारोह
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया के चेयरमैन नरेश मित्तल ने कहा कि कुरुक्षेत्र ही नहीं आस-पास के जिलों के करीब 1 लाख 50 हजार खिलाडियों को सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया की तरफ से बाईजू ऑनलाइन प्रणाली से निःशुल्क टयूशन दी जाएगी। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र, अम्बाला, यमुनानगर और पंचकुला के सभी मीडिया कर्मियों के बच्चों को भी बाईजू ऑनलाइन प्रणाली से नि:शुल्क सेवाएं ट्रस्ट के तरफ से महुैया करवाई जाएगी। इतना ही नहीं खिलाड़ियों में मैरिट में आने वाले बच्चों को संस्थान की तरफ से चयनित किया जाएगा और इन चयनित खिलाड़ियों को अच्छी शिक्षा देने के लिए नि:शुल्क यूके में भी भेजा जाएगा। सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया के चेयरमैन नरेश मित्तल सोमवार को देर सायं संस्थान की तरफ से साई शाखा कुरुक्षेत्र के खेल प्रांगण में आयोजित एक सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
इससे पहले चेयरमैन नरेश मित्तल,साई प्रभारी कुलदीप सिंह वडैच, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अनिता भाटिया, सेवानिवृत चीफ हॉकी कोच गुरविन्द्र सिंह, पूर्व साई कोच हरफूल सिंह ने 120 खिलाड़ियों और 17 प्रशिक्षकों को संस्थान की तरफ से एक विशेष किट देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्वस्थ भारत स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत आयोजित किया गया। ट्रस्ट के के चेयरमैन नरेश मितल ने कहा कि इस केंद्र ने राष्ट्र को बहुत से खिलाड़ी दिए है जिन्होंने देश और विदेशों में अपने राष्ट्र का नाम रोशन किया है। इसलिए बच्चों को खेलों में भाग लेना चाहिए जिस से तन भी तंदुरुस्त रहता है और मन भी उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में भी बहुत बड़ा स्कोप है जिस के द्वारा बच्चे अपना और अपने देश का नाम रोशन कर सकते है। उन्हें अपनी संस्था की तरफ से बच्चो को अपना करियर चुनने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि संस्था बच्चो को उनके करियर में मार्गदर्शन और शिक्षा में सहायता करती रहेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनीता भाटिया जिला खेल अधिकारी ने प्रशिक्षकों एवं खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा है कि हर बच्चे को अनुशासन और कड़ी मेहनत के साथ खेल और पढ़ाई करनी चाहिए और साथ ही साथ उन्होंने सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया का धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर विशेष रूप से कोचिस गुरविंदर सिंह, (चीफ हॉकी कोच) रिटायर्ड सुदेश शर्मा, (हॉकी कोच) राहुल, (वॉलीबॉलकोच) सुधीर, (साइकिल कोचकोच)सोहनलाल, हॉकी कोच अंजू, एथलीट कोच उपेंद्र हैंडबॉल कोच श्रीचंद, एथलेटिक कोच पूनम शर्मा, जिम्रास्टिक कोच प्रवीण हॉकी कोच, राजविंदर कौर साइकिल कोच, राम कुमार रिटायर्ड असिस्टेंट एजुकेशन ऑफिसर, शिक्षा खो-खो कोच, जितेंद्र पंवर बॉक्सिंग कोच, अरुण रोलर स्केटिंग कोच को समान्नित किया गया। संस्था ने अपनी को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से समस्त कोचिस और खिलाड़ियों को डाबर का ह्युमिनिटी बूस्टर गिफ्ट पैक उपहार स्वरूप भेंट किया। इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट यूके क्षेत्रीय इ-लर्निंग कोआर्डिनेटर राहुल गुलाटी, पवन पराशर, सीए वागीश शर्मा, राकेश वोहरा, व जस्तर केसरी उपस्थित रहे।