एलिवेटेड रेल ट्रैक पर अब तक खर्च हो चुके है 73 करोड़ रुपए, 214 पिलरों पर करीब 6 किलोमीटर चलेगी रेल
अंडर ग्राउंड फाउंडेशन में डलेंगे 1296 पिलर
एचआरआईडीसी के मैनेजर अमर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में चल रहा है निर्माण कार्य
मार्च 2023 तक प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य, प्रोजेक्ट पर खर्च होगा करीब 220 करोड़ का बजट
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र के एलिवेटेड रेल ट्रैक के ड्रीम प्रोजेक्ट का सपना मार्च 2023 में पूरा होगा। इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत 6 किलोमीटर तक ट्रेन एलिवेटेड रेल ट्रैक पर चलेगी। यह एलिवेटेड रेल ट्रैक 214 पिलरों पर खड़ा होगा। हालांकि अंडर ग्राउंड फाउंडेशन में 1296 पिलरों का निर्माण किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि इस एलिवेटेड रेल ट्रैक का 33 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब तक 73 करोड़ रुपए की राशि का बजट खर्च किया जा चुका है। विधायक सुभाष सुधा ने मंगलवार को दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि एलिवेटेड रेल ट्रैक के प्रोजेक्ट से लाखों लोगों को फायदा होगा।
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर शहर वासियों को 5 फाटकों से निजात मिलेगी। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त होने के साथ-साथ लोगों को आर्थिक रुप से भी फायदा होगा। इस प्रोजेक्ट का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। अभी तक इस प्रोजेक्ट की फाउंडेशन का कार्य पूरा किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को एचआरआईडीसी की देखरेख में आईएससी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड पूणे की एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को एचआरआईडीसी के मैनेजर अमर सिंह राठौड़ और उनकी टीम में शामिल सहायक मैनेजर सिविल जेपी लाल, एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप गौतम की देखरेख में निर्धारित समय अवधि में पूरा करने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में लोक निर्माण विभाग की तरफ से झांसा रोड रेलवे फाटक और पिहोवा रोड थर्ड गेट पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार हुआ था। इन दोनो आरओबी बनने के बाद भी 3 रेलवे फाटक पर फिर से जाम की स्थिति रहती और लोगों को परेशानी का सामना करना पडता। सबसे बड़ी बात यह थी कि झांसा रोड पर और थर्ड गेट पर आरओबी बनने से शहर के दुकानदारों और व्यापारियों को सबसे ज्यादा नुकसान होता, उनके व्यवसाय पर बहुत बड़ा प्रभाव पडता। इस विषय को जहन में रखते हुए ही एलिवेटेड रेल ट्रैक बनाने की योजना पर काम किया, इसके लिए विशेषज्ञों से राय ली और चर्चा की तथा अनुमानित लागत का भी पता लगाया तो आश्चर्यजनक तथ्य सामने आए कि जितना बजट 2 आरओबी पर खर्च होना था और उतने ही बजट से एलिवेटेड रेल ट्रैक का प्रोजेक्ट पर लगना है।
इसके बनने से शहर के लोगों को 5 फाटकों से निजात मिलेगी और शहर का सौन्दर्यीकरण भी होगा। यह शहर के लोगों के लिए बहुत बडी सौगात होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना को अमलीजामा पहनाकर कुरुक्षेत्र ही नहीं इस रेल मार्ग से नरवाना की तरफ जाने वाले लाखों लोगों का सपना साकार करने का काम किया है। कुरुक्षेत्र को एक अंतरराष्ट्रीय तीर्थ और पर्यटन स्थल के रुप में राज्य सरकार की तरफ से विकसित किया जा रहा है। इस विषय को जहन में रखते हुए ही सरकार ने कुरुक्षेत्र के सौंदर्यीकरण और लोगों को 5 फाटकों से निजात दिलाने के लिए एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर कुरुक्षेत्र में एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना को तैयार किया।