न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में शाहाबाद चीनी मिल को 60 केएलपीडी एथनॉल संयंत्र की स्थापना के लिए 8.92 करोड़ रुपये का सावधिक ऋण स्वीकृत करने के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। राज्य सरकार ने शाहाबाद चीनी मिल में 60 केएलपीडी एथनॉल प्लांट की स्थापना को मंजूरी दी है। हरको बैंक ने शाहबाद चीनी मिल को 60 केएलपीडी एथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए 8.92 करोड़ रुपये का अतिरिक्त सावधिक ऋण स्वीकृत किया है।
भारत सरकार ने एथनॉल उत्पादन को बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय सहायता देने की योजना के तहत ब्याज सबवेंशन के लिए एथनॉल की परियोजना को स्वीकृति दी है। स्वीकृति के अनुसार 58.92 करोड़ रुपये तक के अधिकतम ऋण पर 5.05 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज सबवेंशन उपलब्ध होगा।
इससे पूर्व, हरको बैंक ने राज्य सरकार की गारंटी पर इस परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी, जो पहले ही प्राप्त और उपयोग किया जा चुका है। इसलिए, 58.92 करोड़ रुपये के अधिकतम ऋण पर ब्याज सबवेंशन का लाभ उठाने के लिए राज्य सरकार ने 8.92 करोड़ रुपये के अतिरिक्त सावधिक ऋण की गारंटी प्रदान की है।