11 जिला संयोजकों को दी जिम्मेदारियां, शेष बचे जिलों में भी सप्ताह भर में होंगी नियुक्तियां : राजेश सिंगला
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। 21 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा आयोजित होने वाले वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान के सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि कार्यक्रम के लिए जिला स्तर पर संयोजकों एवं उनके सहयोगियों की नियुक्तियां आरंभ कर दी गई। उन्होंने कहा कि अभी तक 11 जिला संयोजक नियुक्त किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने स्वयं व्यक्तिगत तौर पर संवाद कर पूरी मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ काम करने के इच्छुक वैश्य जनों को ही इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए संयोजक नियुक्त किया है। संयोजकों के नाम की घोषणा करते हुए महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि संदीप बी. सिंघल को पंचकूला, संजय सिंगला को सोनीपत, संदीप नूनीवाला को महेन्द्रगढ़, पत्रकार आरके जैन को यमुनानगर, अभिषेक गोयल को अम्बाला, राजेश सिंगला को करनाल, पत्रकार राजेन्द्र मित्तल को फतेहाबाद, राजीव जैन को रोहतक, सुशील बिंदलीश को कैथल, बलराम गुप्ता को दादरी तथा अमन गुप्ता को भिवानी जिला संयोजक बनाया गया है। राजेश सिंगला ने बताया कि शेष संयोजकों की नियुक्ति भी सप्ताह भर में जल्द से जल्द कर दी जाएगी।