‘70 साल का जो ढांचा बिगड़ा हुआ है वह 7 साल में पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकता, इस वजह से कुछ लोगों को करंट लगाना पड़ता है’ : अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने वीरवार अपने आवास पर प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना
विभिन्न मामलों में सुनवाई के दौरान अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गृह मंत्री अनिल विज ने
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने वीरवार अपने आवास पर सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए। प्रदेश के निवासियों को गृह मंत्री अनिल विज से न्याय की आस है और यहीं वजह है कि उनके आवास पर प्रतिदिन प्रदेशभर से फरियादों की लंबी कतार लग रही है। इसी को लेकर पत्रकारों के पूछे सवाल पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘मैं छह बार विधायक बना हूं और मैने आज तक डायरी नहीं लगाई और आज तक कागज अपनी जेब नहीं रखा, मैं ऑन द स्पॉट निर्णय लेता हूं। जो आया वह करना है और जो नहीं करना वह नहीं करना।‘गृह मंत्री अनिल विज द्वारा पूर्व में अधिकारियों पर दिखाई गई सख्ती एवं एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब करने पर उन्होंने कहा कि ’70 साल का जो ढांचा बिगड़ा हुआ है वह 7 साल में पूरी तरह ठीक नहीं हो सकता, इस वजह से कुछ लोगों को करंट लगाना पड़ता है।’ वीरवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए लोगों की समस्याओं को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभागीय अधिकारियों के अलावा भाजपा मंडल के प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल, अजय पराशर, किरणपाल चौहान, बलकेश वत्स, विजेंद्र चौहान एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को जांच के निर्देश एवं अन्य मामलों में सुनवाई की
सैकड़ों फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखी जिसपर कार्रवाई के निर्देश गृह मंत्री अनिल विज ने दिए। मेवात से आई महिला शीतल तंवर ने स्वयं पर दर्ज धोखाधड़ी मामले की शिकायत गृह मंत्री को दी। इसपर सुनवाई करते हुए गृह मंत्री विज ने गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए। इसी तरह करनाल से झगड़े के मामले में करनाल एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दहेज उत्पीड़न के मामले में नारनौल एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कैथल से आए एक्स-सर्विसमैन कल्याण समिति पदाधिकारियों ने राज्य सरकार में सर्विस के दौरान सिन्योरिटी का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की जिसपर गृह मंत्री अनिल विज ने केस को मुख्य सचिव के पास जांच हेतु भेजा। करनाल में जमीन पर कब्जा करने की शिकायत पर एसपी करनाल को जांच के आदेश दिए गए। कैथल से आई युवती भावना ने टेरीटोरियल आर्मी में ज्वाइंनिंग के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग से एनओसी नहीं मिलने की बात की जिसपर मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मामले में कार्रवाई के लिए कहा। इसी तरह जींद की रहने वाली विवाहिता अनु ने पति एवं अन्य के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग की। इसपर गृह मंत्री विज ने जींद पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
शाहपुर में धर्मशाला की जर्जर छत की मरम्मत कराने के निर्देश दिए
शाहपुर में गुरू रविदास मंदिर सभा धर्मशाला की जर्जर छत की मरम्मत कराने की मांग को लेकर शाहपुर से आए राजबीर सिंह, निक्कू, जगतार, लखविंद्र, बलविंद्र, सुखविंद्र, स्वर्ण ने गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष गुहार लगाई। इसपर कार्रवाई करते हुए मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद सचिव को धर्मशाला की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। अम्बाला निवासी सेना सेरिटायर्ड हवलदार मनजीत सिंह ने एसपीओ में रि-ज्वाइनिंग कराने, दलीपगढ़ निवासी लाजवंती ने उसके घर वापस दिलवाने, धूलकोट निवासी रामधारी ने वृद्ध आश्रम में शरण दिलाने मांग की। इसपर गृह मंत्री अनिल विज ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।