मथाना के लाल महावीर सिंह को मिली इंस्पेक्टर पद से डीएसपी पद पर पदोन्नति
डीएसपी बने 27 इंस्पेक्टरों की सूची में महावीर सिंह ने हासिल किया है कि 9 वां रैंक
डीआईजी नरवाल,डीआईजी चौहान,एसपी मोदी व गोयल सहित रोड़ समाज ने दी बधाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। छह साल पहले गो सेवा में ऐसा मन लगा कि उस दिन से लेकर आज तक अपनी ड्यूटी के साथ सबसे बड़ा संतोष इसी कार्य में मिलता है। यह कहना है उस पुलिस अधिकारी का,जिसे एक दिन पहले हरियाणा में इंस्पेक्टर से प्रमोशन देकर डीएसपी बनाया गया है। मूलरुप से जिला कुरुक्षेत्र के गांव मथाना वासी इंस्पेक्टर महावीर सिंह का नाम हरियाणा की उस टॉप टेन सूची में शुमार हैं,जिसमें उन्हें प्रमोशन देकर कर डीएसपी बनाया गया है।विभिन्न जिलों के थानों,अपराध शाखा,डिटेक्टिव स्टाफ और एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी रह चुके महावीर सिंह पिछले वर्ष ही नशा के खिलाफ विशेष अभियान चलाने और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिये स्वतंत्रता दिवस समारोह-2021 में मंत्री ओमप्रकाश यादव द्वारा यमुनानगर में सम्मानित हुए थे।
महावीर सिंह अब तक की तमाम उपलब्धि का श्रेय अपने पिता बाबू राम को देते हैं। संयुक्त पंजाब और अलग सूबा बनने के बाद हरियाणा पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर सेवाएं दे चुके बाबू राम की प्रेरणा से ही महावीर सिंह वर्ष 2000 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए। महावीर सिंह के मुताबिक उनके पिता संयुक्त पंजाब पुलिस में भर्ती हुए थे और पीटी पूना से पासआउट थे और मधुबन में चीफ ड्रिल इंस्टेटर के पद रहते हुए करीब 30 साल तक अधिकारियों को ट्रेनिंग दे चुके हैं।गांव मथाना वासी इस परिवार में उस समय बधाई देने वालों का सिलसिला शुरु हो गया,जब हरियाणा सरकार के गृह विभाग ने 27 इंस्पेक्टरों के पदोन्नत होकर डीएसपी बनाये जाने की सूची जारी की।पिछले काफी समय से जहां इस सूची के जारी होने का इंतजार हो रहा था,उस सूची में महाबीर सिंह ने टॉप टेन में स्थान बनाया है।
महावीर सिंह के मुताबिक डीआईजी ओमप्रकाश नरवाल, डीआईजी विजलेंस अशोक चौहान, गुरुग्राम की डीसीपी आस्था मोदी,एसपी यमुनानगर कमलदीप सिंह गोयल, पुलिस पदक विजेता महेंद्र सिंह,अखिल भारतीय रोड़ महासभा के प्रधान नसीब सिंह कारसा,वरिष्ठ उप प्रधान रामपाल पलवल,धर्मवीर सिंह सीकरी, कार्यकारिणी सदस्य अनंतराम टाया,जोगिंद्र सिंह आलमपुर,मनीष आलमपुर,दयालचंद आढ़ती, शेर सिंह बखापरी,राजेंद्र आलमपुर,सेवानिवृत्त डीएसपी सुलतान सिंह, खेड़ी ब्राह्मणान के सरपंच मान सिंह, पूर्व सरपंच करनैल सिंह,सरपंच तेजपाल,प्रवीण मथाना,पूर्व सरपंच अशोक कुमार तथा मथाना वासी संजीव गौड़,मांगेराम शर्मा,लोकगायल दीपक शर्मा, डा. राजेंद्र शर्मा और मदनलाल नंबरदार सहित अनगिनत लोगों ने उन्हें बधाई दी है। यमुनानगर में तैनात महाबीर सिंह ने बताया कि गृह विभाग द्वारा डीएसपी के पद पदोन्नति किए जाने की आधिकारिक सूचना मिली है। उम्मीद है जल्द ही डीएसपी का पदभार संभालेंगे।उन्होंने पुलिस विभाग और अपने वरिष्ठ और सहयोगियों के अलावा उन तमाम शुभचिंतकों का आभार जताया,जिन्होंने बधाई संदेश दिये।
पिछले 21 वर्षों का कार्यकाल
—————————————————
– पहला कार्यभार 21 साल पहले यमुनानगर जिला के थाना छप्पर में बतौर एएसआई संभाला था
-उसके बाद कैथल में करीब छह साल के अंतराल में थाना प्रभारी और सीआईए इंस्पेक्टर रहे
-यमुनानगर में भी थाना प्रभारी सीआईए,एंटी नारकोटिक्स सैल, डिटेक्टिव स्टाफ में प्रभारी
-बतौर थाना प्रभारी पहला कार्यभार सदर कैथल में संभाला