विधायक सुभाष सुधा ने नगर परिषद के अधिकारियों को दिए जांच के आदेश
शहर की सड़कों के पैचवर्क को करना होगा ठीक
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर की सडक़ों का अभी हाल में ही पैचवर्क किया गया था। यह पैचवर्क कई जगहों पर सही मापदंडों के अनुसार नहीं किया गया, जिसके कारण सडक़ों पर फिर से गड्ढों हो गए है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को पैचवर्क के कार्य को चैक करने के आदेश दिए है। इस जांच रिपोर्ट के बाद ही संबंधित ठेकेदारों का भुगतान नगर परिषद की तरफ से किया जाएगा। अगर खामियां पाई गई तो ठेकेदार को एक पैसे का भी भुगतान नहीं होगा। विधायक सुभाष सुधा ने शुक्रवार को देर सायं दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि थानेसर नगर परिषद के अधिकारियों को पैचवर्क का कार्य दुरुस्त करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है, क्योंकि बरसातों से पहले शहर के मुख्य मार्गों पर पैचवर्क का कार्य करवाया गया था और कई जगहों पर पैचवर्क खराब हो चुका है और सडक़ों पर गड्ढों हो गए है।
इस विषय को गंभीरता से लिया गया है और जांच के भी आदेश दिए गए है। इसकी रिपोर्ट नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा शीघ्र अति शीघ्र सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही संबंधित ठेकेदारों की राशि का भुगतान किया जाएगा। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम निरंतर किया जाना चाहिए। इस विषय को लेकर सभी अधिकारी गंभीरता के साथ काम करे। इतना ही नहीं अब बरसात नहीं हो रही है और मौसम भी खुल गया है इसलिए सभी संबंधित विभाग व अधिकारी सडक़ों की मुरम्मत व पैचवर्क करने का कार्य शीघ्र अति शीघ्र करना सुनिश्चित करे। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिछले दिनों बरसात के कारण कई सडक़ों पर गड्ढों हो गए है, जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सभी संबंधित अधिकारियों इन गड्ढों को भरने और सडक़ों पर पैचवर्क के कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि गड्ढों के कारण होने वाली परेशानी से बचा जा सके तथा दुर्घटनाओं को भी रोका जा सके। रिपेयर वर्क के दौरान गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखेंगे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी सडक़ों को दुरुस्त करना सुनिश्चित करें। सडक़ों पर कहीं भी गड्ढे ना हो, डार्क एरिया की पहचान कर वहां रोशनी की व्यवस्था हो और सभी सडक़े अतिक्रमण मुक्त हो, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी लेते हुए कार्य करे ताकि शहरवासियों और बाहर से आने वाले पर्यटकों को यातायात की दृष्टि से बेहतर सडक़े मिल सके।