विश्वविद्यालयों के अव्वल विद्यार्थियों और समाज में बिना दहेज के शादी करने वालों को शूरवीर सेना करेगी सम्मानित : ठाकुर अशोक तंवर
शूरवीर सेना के पदाधिकारी प्रवेश राणा को नियुक्ति पत्र देने कुरुक्षेत्र पहुंचे
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। राजपूत समाज के प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने के लिए शूरवीर सेना ने अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में शूरवीर सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अशोक तंवर तथा संयोजक यशपाल राणा अन्य पदाधिकारियों के साथ कुरुक्षेत्र के ज्योतिनगर में महिला नेत्री प्रवेश राणा के निवास स्थान पर पहुंचे। यहां राजपूत समाज के लोगों ने शूरवीर सेना के पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया। इसी मौके पर शूरवीर सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अशोक तंवर ने प्रवेश राणा को शूरवीर सेना की महिला प्रदेश अध्यक्षा का नियुक्ति पत्र सौंपा और शुभकामनाएं दी।
प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अशोक तंवर ने बताया कि सामाजिक एवं राजनीतिक तौर पर समाज के लोग जो पिछड़े हुए हैं उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। जो प्रतिभाशाली बच्चे विश्वविद्यालयों में अव्वल रहते हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जो समाज में बिना दहेज के शादी करेगा उनका भी मान सम्मान होगा। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि पूरे विश्व में भारत सर्वश्रेष्ठ है और भारत में राजपूत समाज की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसी को लेकर अब बच्चों को संस्कारिक किया जाएगा। कर्मठ महिला प्रवेश राणा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। शूरवीर सेना के संयोजक यशपाल राणा ने कहा कि प्रवेश राणा ने समाज में ऐसी पहचान बनाई है कि जो समाज के लिए पूरे प्रदेश अग्रसर रहती हैं।
गुड़गांव में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि प्रवेश राणा को शूरवीर सेना का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा और आज उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए ही कुरुक्षेत्र आएं है। उम्मीद करते हैं कि प्रवेश राणा समाज की अधिक से अधिक महिलाओं को शूरवीर सेना से जोड़ेंगी। यशपाल ने कहा कि प्रवेश राणा पहले भी कई संगठनों से जुडी हुई हैं। ऐसे में संगठन को योगदान देने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रवेश राणा राजपूत समाज से अन्य समाज को अधिक से अधिक लोगों को जोड़ेंगी। राजपूत समाज अन्य समाज को साथ लेकर चलता है। यही परंपरा है। इस मौके पर महामंत्री सतपाल सिंह चौहान, नरेश राणा राजौंद, विवेक भारद्वाज, संजय राणा, तेजवीर सिंह, सुमित राणा, योगेश तंवर करनाल, भोपाल राणा, नीटू राणा, युद्धविंद्र राणा, प्रतीक मन्हास व रोहित कौशिक इत्यादि भी मौजूद थे।