न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र के रियायत होटल मै हरियाणा फ्लोर मिल एसोसिएशन हरियाणा के बैनर तले पुरे हरियाणा की मीटिंग बुलाई गई। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2024 के कुपोषण मुक्त भारत के संकल्प के अन्तर्गत हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार प्रकट किया। जिन्होंने हरियाण के सभी जिलों मे मिड मील,आंगनबाडी व पीडीएस योजना के तहत पीडीएस पात्र परिवारों को हरियाण के पांच जिले अंबाला, करनाल, यमुनानगर, रोहतक, हिसार मे फोर्टीफाइड आटा वितरण किया जा रहा है। जिसे से गरीब परिवार कुपोषण ऐनीमिया व अन्य बीमार से मुक्त हो रहे है, वहीं उन को आर्थिक लाभ भी मिल रहा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष राजिन्द्र वीरु कडामी ने बताया कि आटे मे आयरन बी2 फोलिक एसिड विटामिन मिला कर उच्च क्वालिटी का फोर्टीफाइड आटा चक्की से तैयार किया जाता है यह महत्वपूर्ण कार्य हेफैड की देखरेख मे हो रहा है। मीटिंग मे फोर्टीफाइड फ्लोर मील एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी से निवेदन व प्रार्थना कर मांग की। हरियाणा के सभी जिलो मे पीडीएस योजना के तहत फोर्टीफाइड आटा वितरण लागू किया जाए जिसे से अधिक से अधिक संख्या मे लोगो को रोजगार मिल सके व छोटी इकाईया भी सुचारु रुप से चल सके और मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे हरियाणा कुपोषण मुक्त हो कर भारत के सभी राज्यों के लिए प्रेरणा स्रोत बने अवसर पर अध्यक्ष उमेश शर्मा कैथल, लोकेश सरदाना करनाल, राजिन्द्र वीरु कडामी, सुनील मेहता सिरसा, सुभाष मितल अंबाला, राहुल पानीपत, अमित सोनीपत, राकेश गुप्ता फतेहाबाद, राजेश डाण्डा हिसार, रमेश दहिया रोहतक, राजेश जींद, रामचन्द्र सैनी यमुनानगर आदि उपस्थित थे।