डीएमसी ममता शर्मा ने किया शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
रतगल गुरुद्वारा साहब के सामने लगाया जाएगा बोर्ड
गंदगी डालने पर लगेगा 5 हजार रुपए का जुर्माना
महा सफाई अभियान के तहत करीब 100 कर्मचारी लगे हुए शहर की सफाई व्यवस्था में
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला नगर आयुक्त ममता शर्मा ने कहा कि सडक़ों पर गंदगी के ढेर लगाने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। जो भी व्यक्ति पकड़ा गया, उस पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आमजन के सहयोग की जरुरत होगी। सभी लोग कचरे को घर से बाहर मत फैंके और घर में ही गीले और सुखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबीन रखे, इस कचरे को नगर परिषद के सफाई कर्मचारी टिप्पर के माध्यम से घर-घर से एकत्रित कर लेंगे। डीएमसी ममता शर्मा ने सोमवार को देर सायं महा सफाई अभियान को लेकर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के पश्चात नप अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इससे पहले डीएमसी ममता शर्मा ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद के ईओ बलबीर सिंह, नप सचिव अजीत अरोड़ा, नप अधिकारी केएल बठला, सीएसआई रुप रविन्द्र सिंह, एसआई संजय कुमार से शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में फीडबैक ली। उन्होंने इस फीडबैक के बाद सेक्टर-7, 10 सहित अन्य वार्डों की सफाई व्यवस्था का बारीकि से निरीक्षण किया। इस दौरान सेक्टर-10 रतगल गुरुद्वारा के सामने पॉलिथीन और गंदगी के ढेर को अपनी आंखों के सामने साफ करवाया और नप अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस जगह पर बोर्ड लगाकर चेतावनी अंकित की जाए। इसके साथ ही नप अधिकारी का मोबाईल नंबर भी लिखा जाए ताकि कोई भी व्यक्ति गंदगी डालने वाली की गुप्त रुप से सूचना भी दी जा सके। उन्होंने कहा कि इस जगह पर गंदगी डालने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपए का जुर्माना किया जाएगा।
सभी वार्डों में पॉलिथीन के कारण ज्यादा गंदगी नजर आती है, इसलिए पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। सभी नप अधिकारी पॉलिथीन के प्रयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करे। इसके अलावा शहर के सेक्टरों और वार्डों से केवल पालिथीन एकत्रित करने के लिए विशेष कर्मचारियों की डयूटी लगाए जाए, जो केवल पॉलिथीन को ही एकत्रित करेंगे। उन्होंने सेक्टरों की ग्रीन बेल्ट और पार्कों की भी सफाई व्यवस्था करने सख्त आदेश दिए है। इस शहर में लोगों को साफ-सफाई रखने के लिए अपनी मानसिकता में बदलाव लाना होगा। यह बदलाव तभी संभव होगा जब प्रत्येक नागरिक शहर को स्वच्छ रखने के लिए अपनी जिम्मेवारी समझेंगा।