न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा गुरु नानक देव जी की वाणी और जीवन पर डॉ. रविन्द्र गासो द्वारा लिखित चार पुस्तकों का गुरु नानक वाणी: विविध आयाम, गुरु नानक देव जी व्यक्तित्व और विचारधारा, गुरु नानक कृत जपुजी साहिबः एक अध्ययन व गुरु नानक कृत आसा दी वारः एक अध्ययन का विमोचन किया। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने चार मानक ग्रन्थ लिखकर साहित्यिक समालोचना और शोध के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने के लिए डॉ. रविन्द्र गासो को बधाई देते हुए कहा कि यह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है कुवि से सम्बद्ध कॉलेज के विद्वान शिक्षक ने हिन्दी भाषा में गुरु नानक जी की जीवनी और वाणी का प्रमाणिक अध्ययन प्रस्तुत किया है जिससे दुनिया भर में फैले गुरु नानक जी के अध्येताओं को इन पुस्तकों का लाभ होगा। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने इस प्रेरणादायक शोध कार्य के लिए डी.ए.वी. कॉलेज पूण्डरी के प्राचार्य व प्रबन्ध समिति को बधाई भी सम्प्रेषित की।
इस अवसर पर इन पुस्तकों के सुन्दर आकर्षक कवर डिजाइन के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के स्कॉलर मुकुल प्रकाश वर्मा को कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, कला व भाषा संकाय के डीन प्रो. ब्रजेश साहनी, डी.ए.वी.कॉलेज पूण्डरी के प्रिंसिपल डॉ. सुभाष तंवर, हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुभाष चन्द्र, पंजाबी विभाग के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह, युवा व सांस्कृतिक कार्य के निदेशक डॉ. महा सिंह पूनिया, दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. कामराज सिन्धू उपस्थित थे।