ग्रामीण क्षेत्रों पर खर्च हुआ 457.82 लाख रुपए, शहरी क्षेत्र में खर्च हुआ 63.19 लाख रुपए
डी-प्लान के तहत 129 विकास कार्यों को किया पूरा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कुरुक्षेत्र के विकास कार्यों पर डी-प्लान के जरिए 521 लाख रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। इस स्कीम के तहत 1253 लाख रुपए की राशि राज्य सरकार की तरफ से मंजूर की गई है। इस जिले में डी-प्लान के तहत 314 विकास कार्यों को स्वीकृत किया गया और इनमें से 129 विकास कार्यों को पूरा किया जा चुका है। इस स्कीम के तहत बाकी विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए गए है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने मंगलवार को बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से जिला योजना स्कीम-2021-22 (डी-प्लान) के तहत कुरुक्षेत्र के थानेसर, पिहोवा, शाहबाद, इस्माईलाबाद, लाडवा, बाबैन व पिपली ब्लॉक के लिए करीब 782 लाख रुपए की राशि जारी की गई। इस राशि में से 457 लाख रुपए का बजट विकास कार्यों पर खर्च किया जा चुका है।
इस राशि से 226 विकास कार्यों को किया जाना है और इसमें से 129 विकास कार्य पूरे हो चुके है। इस स्कीम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शेष विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए है। इसके साथ ही सभी अधिकारी विकास कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष फोकस रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि थानेसर खंड में 66 लाख रुपए से 15 विकास कार्य, पिहोवा ब्लॉक में 87 लाख से 37 विकास कार्य, शाहबाद ब्लॉक में 50 लाख की राशि से 16 विकास कार्य, इस्माईलाबाद ब्लॉक में 80 लाख की लागत से 21 विकास कार्य, लाडवा ब्लॉक में 50 लाख रुपए की लागत से 17 विकास कार्य, बाबैन ब्लॉक में 37.76 लाख रुपए की लागत से 13 विकास कार्य और पिपली ब्लॉक में 57 लाख रुपए की लागत से 13 विकास कार्यों को पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि डी-प्लान स्कीम के तहत पिहोवा नगर पालिका के लिए 5 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। इसके अलावा डीपीसी और एसएस से के लिए करीब 58 लाख रुपए की राशि जारी की गई। इस राशि से 13 विकास कार्य चल रहे है और एक विकास कार्य को शुरू करने के आदेश भी दिए गए है।