कुरुक्षेत्र में ग्रे वाटर मैनेजमेंट के लिए 30 कार्यों को दी अनुमति
सरकार ने विकास कार्यों के लिए दी 959 लाख रुपए के बजट की अनुमति
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने गंदे और वेस्ट पानी का सदुपयोग करने के लिए ग्रे वाटर मैनेजमेंट परियोजना का अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत जहां-जहां गंदा और वेस्ट पानी है, उन-उन क्षेत्रों में इस पानी का प्रबंध किया जाएगा और इस पानी को ट्रीटमेंट के बाद कृषि के लिए उपयोग किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि कुरुक्षेत्र जिले में इस प्रोजेक्ट के तहत 30 कार्यों को सरकार ने अनुमति दी है और इसके लिए बकायदा 959 लाख रुपए का बजट भी मुहैया करवाया है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने मंगलवार को बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से ग्रे वाटर मैनेजमेंट स्कीम को लागू किया गया है। इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य यह है कि गांवों के गंदे पानी को डाइवर्ट करके ड्रेन या फिर किसी तालाब तक ले जाया जाएगा और इस पानी का ट्रीटमेंट किया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से विशेष और आधुनिक तकनीकी का भी प्रयोग किया जाएगा। इसके बाद इस पानी को सिंचाई के लिए उपयोग किया जाएगा। इस स्कीम को लागू करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रे वाटर मैनेजमेंट स्कीम के तहत कुरुक्षेत्र के 30 कार्यों को अनुमति दी है। इसके लिए 959 लाख रुपए का बजट भी उपलब्ध करवाया है। इन कार्यों में से 7 कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है और महकमे को 488 लाख रुपए का बजट भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए है कि सरकार की इस योजना को धरातल पर लागू करना है और जिन-जिन क्षेत्रों में वेस्ट पानी बह रहा है, उन-उन क्षेत्रों को चिन्हित करके इस प्रोजेक्ट को स्थापित किया जाए ताकि लोगों को गंदे पानी से निजात मिल सके और इस पानी का उपयोग खेती के लिए किया जा सके।