2 करोड 27 लाख बजट, दिसंबर माह तक पूरा होगा निर्माण कार्य
न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा, 17 सितंबर। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि शहर के मॉडल टॉउन के साथ-साथ अन्य जगहों पर सडकों और विकास कार्यों का काम तेेजी के साथ चल रहा है। इन निर्माण कार्यो मे गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखना होगा। अगर किसी भी स्टेज पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी पाई गई तो अधिकारी और सम्बन्धित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने में देरी नहीं की जाएगी।
अहम पहलु यह है कि मॉडल टॉउन के सडकों के निर्माण कार्य की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई थी, इस घोषणा के बाद निर्माण कार्य को शुरू करके मॉडल टॉउन के लोगों की सालों पुरानी मांग को पूरा किया गया है। खेल मंत्री संदीप सिंह वीरवार को पिहोवा के मॉडल टाउॅन सडकों के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचे। इससे पहले खेल मंत्री संदीप सिंह ने मॉडल टाउन में चल रहे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को चैक किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर किसी भी तरह की कमी नहीं पाई जानी चाहिए।
अगर इस मामले में कोई भी शिकायत मिली तो सम्बन्धित अधिकारी व एजेंसी वाले के पास बचने का कोई खाना भी नहीं होगा। इतना ही नहीं निर्माण कार्य को निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा भी करना होगा। खेल मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिहोवा के मॉडल टॉउन के लोगों ने सरकार के समक्ष सडकों के निर्माण कार्य की मांग रखी थी। इन लोगों ने सरकार के समक्ष पक्ष रखा कि लम्बे समय से मॉडल टॉउन की सडकों की हालत खस्ता है और किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया है।
इस लिए इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा गया था और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मॉडल टॉउन की सडकों के निर्माण कार्य को करने की घोषणा भी की थी। खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार मॉडल टॉउन की 5 सडकों का निर्माण कार्य एक माह पहले शुरू किया गया है, इन पाँच सडकों को इन्टर ब्लॉक से तैयार किया जाएगा और इस पर राज्य सरकार की तरफ से 2 करोड 27 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है। इन सडकों का निर्माण कार्य दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार पिहोवा हल्के में शहरों के सभी वार्डो और प्रत्येक गांव में सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक हरियाणवी एक की नीति को अपनाकर काम कर रही है। इस सरकार के कार्यकाल में सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किए जा रहे है और गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखा जा रहा है। इस हल्के का चहुमुखी विकास करके प्रदेश का सबसे विकसित हल्का बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
बाक्स
जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को देनी होगी 4 दिन की रिपोर्ट
खेल मंत्री संदीप सिंह ने वीरवार को इस्माईलाबाद में कार्यक्रम के दौरान सब्जी मंडी के पास चल रहे कार्य को देखकर मौके का निरीक्षण किया। इस कार्य का निरीक्षण करने के उपरांत मंत्री ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लताड लगाते हुए कहा कि पाईप के कार्य को पूरा होने के बाद सडक पर ब्लॅाक लगाएं जाएं ताकि लोगों को असुविधा ना हो। इस कार्य को पूरा करने के उपरांत 4 दिन के अंदर ही जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रिपोर्ट देना सुनिश्चित करेंगे।