न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। सप्तक कल्चरल सोसाइटी के सुप्रसिद्ध नाटक गधे की बारात की झोली में एक और उपलब्धि शामिल हो गई है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की उत्तर पूर्व नाट्य योजना के अंतर्गत इस वर्ष रोहतक की सप्तक कल्चरल सोसाइटी के प्रसिद्ध नाटक गधे की बरात का चयन किया गया है। गौरतलब है कि उत्तर पूर्व में नाटक विधा के प्रचार प्रसार के लिए संस्कृति मंत्रालय की विशेष योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा हर वर्ष हिंदुस्तक के पांच सब से प्रसिद्ध नाटकों का चयन कर के वहां मंचन के लिए भेजा जाता है और वहां के नाटकों को देश के अन्य राज्यों में मंचन के लिए भेजा जाता है।
इस योजना के अंतर्गत हरियाणा से पहली बार किसी नाटक का चयन किया गया है जो कि सप्तक के लिए और रोहतक शहर के लिए फख्र की बात है। मशहूर रंगकर्मी विश्वदीपक तरीख द्वारा निर्देशित गधे की बरात के अब तक देश भर में 313 मंचन हो चुके हैं। इनमें से एक प्रदर्शन पाकिस्तान के लाहौर में भी किया जा चुका है।अगले पांच दिनों में गधे की बरात के मंचन असम के गौहाटी, टांगला और मेघालय के शिलांग में प्रस्तुत किए जाएंगे। नाटक में विश्वदीपक त्रिखा, अविनाश सैनी, सुरेन्द्र शर्मा, विकास, सुजाता, महक, नीलम त्रिखा और पावनी मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। संगीत सुभाष नगाड़ा का होगा।