न्यूज डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के सदस्य डा.आरके जांगड़ा विश्वकर्मा और आजाद हिंद फौज के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के लिये लंबे समय से संघर्षरत श्रीभगवान फौगाट ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन पीएम के सलाहाकार अमित खरे को सौंपा है। प्रधानमंत्री के सलाहकार अमित खरे को यह ज्ञापन तीन मूर्ति भवन नई स्थित नेहरु मेमोरियल म्यूजियम एवं लाइब्रेरी में सौंपा गया।इसमें आजाद हिंद फौज के स्वतंत्रता सेनानियों के लिये देशभर में संग्रहालय,शिलालेख,विश्वविद्यालयों,खेल परिसरों तथा सार्वजनिक स्थानों के नाम पर ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया गया। ज्ञापन में आजाद हिंद फौज के गुमनाम सेनानियों को स्वतंत्रता सेनानियों का दर्जा देने की मांग की गई।
केंद्र की पूर्व कांग्रेस सरकारों ने आजाद हिंद फौज के सेनानियों के साथ दुर्भावनापूर्ण तरीके से स्वतंत्रता सेनानियों का दर्जा नहीं दिया और ना ही उनकों उचित सम्मान दिया गया। देश के प्रथम प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस के सेनानियों को उचित सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ही उनके उचित सम्मान देने की कार्रवाई की आशा सेनानी करते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा राष्ट्र को समर्पित करने और उनके नाम पर अवार्ड सुभाष चंद्र बोस उचित सम्मान देने का संदेश दिया गया है।