न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी लोगों के पास अपने पक्के मकान हो, इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह से तत्पर है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 2022 तक ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी वीरवार को लाडवा नगर पालिका कार्यालय के परिसर में योजना के पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चेक वितरित कर रहे थे।
इससे पहले प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी ने पात्र लोगों को 48 लाख 80 हजार रुपए के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि तीन लाख से कम की वार्षिक आय वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों, तीन से छह की आय के निम्न आय वर्ग परिवारों सहित अनुसूचित जाति के परिवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे परिवारों को घर के निर्माण या अधिग्रहण के लिए हाउसिंग लोन के ब्याज पर सब्सिडी दी जाएगी। इंक्रीमेंट हाउसिंग के रूप में वर्तमान निवास स्थान में नए निर्माण और अतिरिक्त कमरे रसोई घर, शौचालय आदि के लिए भी होम लोन पर क्रेडिट लिंक सब्सिडी का लाभ उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि पीएमएवाई का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को एक रजिस्ट्रेशन आईडी दी जाएगी। इस आईडी के जरिए एप्लीकेशन के स्टेटस का पता किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में यह योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 20 वर्षों के लिए होम लोन पर 6.5 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है। जो पात्र योजना का लाभ लेना चाहते हैं। वे प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर में उपलब्ध फार्म भर कर अपना आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा साक्षी खुराना, सचिव अशोक कुमार, अमित खुराना, अरुण सैनी, राजू खुराना, मोहन अरोड़ा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।