न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक/करनाल। प्रदेश की हज़ारों आगनवाड़ी कर्मियो ने करनाल में डेरा डाला हुआ है। जिसमे रोहतक से भी भारी संख्या में आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन सम्बन्धित एआईयूटीयूसी की सदस्य करनाल में डटीं हैं। आज यहां रोहतक में धरने का 71वां दिन है। आज भी आंगनवाड़ी कर्मियों ने मानसरोवर पार्क में सभा की। जिसका नेतृत्व पुष्पा दलाल, प्रदेश महासचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा ने किया। आंगनवाड़ी बहनों ने अम्बेडकर चौक तक जुलूस निकाला।
आंगनवाड़ी नेत्री पुष्पा दलाल ने बताया कि आंगनवाड़ी बहनों ने करनाल में धरना शुरू कर रखा है। सरकार हमारी बहनों को टर्मिनेट करके आंदोलन का दमन कर रही है। हम सरकार को बता देना चाहते हैं कि हम सरकार के इन दमनकारी हथकंडों से दबने वाले नहीं हैं। आंगनवाड़ी नेत्री सुनीता वर्मा ने कहा कि सरकार से कल बातचीत होनी तय है। अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम धरने को जारी रखेंगे। हम सरकार के अड़ियल रवैये की कड़ी निंदा करते हैं। हम बार बार मांग कर रहे हैं कि आगनवाड़ी कर्मियो के लिए घोषित किये गए फैसले सरकार लागू करे।