केवीआईसी ने दिल्ली, वाराणसी, जयपुर,चंडीगढ़ सहित कई शहरों में किया ऐसी 17 इकाइयों का वितरण
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली,17 सितंबर। पहले वाह मोदी जी बोलिये और फिर लें इस चलती फिरती मोबाइल कैंटीन पर चाय,काफी की चुस्की। खास ढंग से सुसज्जित की गई यह साइकिल चलती फिरती कैंटीन समझें,जिसे केवीआईसी ने दिल्ली, वाराणसी, जयपुर,चंडीगढ़ सहित कई शहरों में 17 इकाइयों का वितरण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर किया है।
मोदी के जन्मदिन का प्रतीक, सेवा दिवस को मनाने के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने गुरुवार को नई दिल्ली में ‘डिग्निटी’ परियोजना के अंतर्गत 6 अभिनव साइकिल आसज्जित चाय/कॉफी बिक्री इकाइयों का वितरण किया। राज्य सभा सांसद, श्री अरुण सिंह और नई दिल्ली से लोक सभा सांसद, मीनाक्षी लेखी द्वारा केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना की उपस्थिति में 6 बेरोजगार स्थानीय युवाओं को साइकिल से चलने वाली चाय/कॉफी बिक्री इकाइयों का वितरण किया गया।
ये इकाइयां चाय-विक्रेताओं को पेय पदार्थों को स्वास्थ्यकर रूप से बेचकर सम्मानजनक आजीविका अर्जित करने में सक्षम बनाएंगी। प्रत्येक साइकिल आसज्जित चाय/कॉफी बिक्री इकाई की कीमत 18,000 रुपये है और इसमें गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, एक छाता, बर्तन का प्रावधान होने के साथ ही चाय, चीनी, कप और स्नैक्स को ठीक प्रकार से रखने के लिए अलग-अलग कंटेनर की व्यवस्था है। गुरुवार को केवीआईसी ने विभिन्न शहरों जैसे वाराणसी, जयपुर और चंडीगढ़ में ऐसी 17 इकाइयों का वितरण किया।
केवीआईसी की इस पहल की सराहना करते हुए, अरुण सिंह ने कहा कि इसकी परिकल्पना गरीबों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए की गई है। सिंह ने महादेव रोड स्थित लेखी के कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर इन साइकिलों को रवाना किया। लेखी ने कहा कि केवीआईसी की इस पहल से गरीब सम्मान के साथ अपनी आजीविका अर्जित कर सकेंगे।
केवीआईसी के अध्यक्ष, विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि साइकिल आसज्जित चाय/कॉफी बिक्री इकाई, चिरस्थायी स्वरोजगार उत्पन्न करने का एक अभिनव और लागत प्रभावी तरीका है और इन इकाइयों के वितरण का उद्देश्य गरीब से गरीब व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। “ये साइकिल इकाइयाँ बहुत अच्छी तरह से सुसज्जित हैं। सक्सेना ने कहा कि“सार्वजनिक रूप से चाय/कॉफी बेचते समय, लोगों की आवश्यकताओं और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया गया है।