न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली।नगर निगम दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पार्षद गीता रावत को सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गीता रावत ने यह रिश्वत दिल्ली में सरकारी काम करने की एवज में मांगी थी।सूचना के अनुसार पूर्वी दिल्ली के वार्ड नंबर 217/10ई वेस्ट विनोद नगर की पार्षद गीता रावत को शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार किया था। आरोपी पार्षद से पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि एक मूंगफली की रेहड़ी लगाने वाले के जरिए गीता रावत के पास रिश्वत का पैसा पहुंचता था। पीड़ित ने सीबीआई को शिकायत की थी।इसके उपरांत सीबीआई ने ट्रेप लगाकर पहले एक बिचौलियों को गिरफ्तार किया, जिसको पीड़ित ने 20 हजार रुपए दिए थे। ये बिचौलिया निगम पार्षद के दफ्तर के बाहर एक रेहड़ी लगाता है।