न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक।बिजली के मीटर लगाने आए निगम के कर्मचारियों को चौपाल ले जाकर उन्हें बंधक बनाकर पीटने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने महिलाओं समेत 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना रोहतक जिला के एक गांव में तब हुई जब यहां बिजली मीटर लगाने आए विद्युत कर्मियों को ग्रामीणों ने घेर लिया और झगड़ा करने के बाद मारपीट की। बिजली कर्मियों का आरोप है कि ग्रामीणों ने गली में मारपीट के बाद गांव की चौपाल में ले जाकर भी उनके साथ मारपीट की। वहां बंधक बनाए रखा।
विभाग के एईई ने गांव की कुछ महिलाओं सहित 15 नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।मीटरों को देखकर भड़के ग्रामीणउत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के के एईई विनोद ने सदर थाना पुलिस को बताया है कि आधा दर्जन से अधिक बिजली कर्मचारी जेई सत्यवान के साथ गांव धामड़ में बिजली मीटर लगाने गए थे। गांव में पहुंचकर कर्मी जैसे ही मीटरों को अपने बैग से निकालकर घरों के बाहर लगाने के लिए सेट करने लगे तो ग्रामीण जमा हो गए। कर्मियों से झगड़ा करके मारपीट की।
इसके बाद ग्रामीण बिजली कर्मियों को गांव की चौपाल में जबरदस्ती ले आए और यहां भी मारपीट की।कहा- दोबारा आए तो जान से मार देंगे। बिजली कर्मियों का कहना है कि ग्रामीणों ने उन्हें धमकी दी है। कहते हैं कि गांव में दोबारा आए तो जान से मार देंगे। मामले में पुलिस ने ग्रामीण वजीर, मोनू, रामचंद्र, राजसिंह सहित 15 लोगों पर केस दर्ज किया है। इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। इस मामले में थाना सदर के प्रभारी जय नारायण सिंह ने बताया है कि पीड़ित कर्मचारियों का मेडिकल कराने के बाद कार्रवाई की गई है। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये तलाश जारी है।