न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग की ओर से 25 फरवरी से भिवानी के सेक्टर 13 के पास हुडा ग्राउंड में 38 वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 27 फरवरी तक चलेगी। उन्होंने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के दौरान पशुओं की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा । इस प्रदर्शनी और आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले पशुओं को विभाग की ओर से इनाम दिए जाएंगे और साथ ही ऊंट व घोड़ों के करतब भी होंगे तथा पशुओं का रैंप शो भी आयोजित किया जाएगा।
इसके अलावा कृषि , पशुपालन और बागवानी से संबंधित नई तकनीकों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक , उपमंडल अधिकारी या उपनिदेशक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है । उन्होंने कुरुक्षेत्र के सभी पशुपालकों से अपील की है कि इस मेले में अधिक से अधिक पशुपालक अपने पशुओं सहित भाग लेना सुनिश्चित करें। इस प्रकार की प्रदर्शनियों में भाग लेने से पशुपालकों को नई-नई जानकारी मिलती है और पशुधन का संवर्धन करने में भी फायदा मिलता है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में शिरकत करनी चाहिए। इस प्रदर्शनी में चुने गए पशुओं को 24 फरवरी सायं तक प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचना होगा । इस राज्य पशुधन प्रदर्शन में 12 नस्लों के पशुओं की 53 तरह की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।