वैश्य पब्लिक स्कूल के निरीक्षण के दौरान भारत स्काउट गाइड की छात्राओं को किया सम्मानित
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। यहां वैश्य पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 में सोमवार को वैश्य एजुकेशन सोसायटी के प्रशासक डा. वीरेंद्र सिंधु ने निरीक्षण किया। साथ ही भारत स्काउट गाइड के राज्य पुरस्कार हासिल करने वाले विद्यार्थियों आकांक्षा, नेत्रा, ज्योति, दिपांशी, संजना, मुस्कान, सलोनी, कृषिका व रीतू को सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. वीरेंद्र सिंधु ने कहा कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स देश का नेशनल स्काउंटिंग एंड गाइडिंग एसोसिएशन है। स्काउटिंग की स्थापना 1909 और गाइडिंग की स्थापना 1911 में हुई थी। इसका उद्देश्य अच्छी नागरिकता का विकास करना है।
यह उद्देश्य चार हिस्सों में विभाजित किया गया है, जिसमें पहला चरित्र निर्माण, दूसरा ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का विकास, तीसरा हस्तकला व कौशल का निर्माण और चौथा कुशलता से सेवा की भावना का विकास करना। नेशनल स्काउंटिंग एंड गाइडिंग में जिम्मेदारी और भरोसेमंद स्नेह की भावना का विकास होने के साथ ही अभ्यर्थियों में आत्म-नियंत्रण, आत्मनिर्भता और निर्णय लेने जैसे गुणों का विकास भी होता है। इसका आदर्श वाक्य है-तैयार रहो। डा. सिंधु ने कहा कि एक स्काउट गाइड में 9 गुण होते हैं।
वह भरोसेमंद, वफादार, विनम्र, सभी का दोस्त व सभी स्काउट का भाई/बहन, जानवरों का दोस्त, प्रकृति प्रेमी, अनुशासित व पब्लिक संपत्ति की रक्षा करने वाला, साहसी, मितव्ययी और विचार, शब्द व कर्म में शुद्ध होता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या जगवंती कादयान ने प्रशासक डा. विरेंद्र सिंधु का स्वागत किया। उन्हें स्कूलों में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया गया। इस दौरान समस्त स्टाफ सदस्य व गाइड कैप्टन सुदेश हुड्डा और बिजेंद्र हुड्डा उपस्थित रहे।