डिप्टी सीएम चौटाला ने दिये निर्देश किसान द्वारा ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर करें रजिस्टर्ड
न्यूज डेस्क हरियाणा
चंडीगढ़, 17 सितंबर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों द्वारा ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रजिस्टर्ड मक्का व बाजरा की सारी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदना सुनिश्चित किया जाए। किसानों को मंडियों में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूरी तैयारियां की जानी चाहिए।
उपमुख्यमंत्री, जिनके पास खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों का विभाग भी है, ने आज खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा फसल खरीद से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल भी उपस्थित थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसिंयों के माध्यम से 17 मंडियों में मक्का की खरीद की जाएगी। खरीद से पहले मक्का को सुखाना सुनिश्चित किया जाएगा, इसके अलावा आढ़तियों को भी पंखों के द्वारा फसल को सुखाने के निर्देश दिए जाएंगे। बैठक में मक्का की बिजाई का क्षेत्र तथा उत्पादन पर चर्चा करते हुए खरीद प्रबंधों की भी जानकारी दी गई।
बैठक में यह भी बताया गया कि बाजरा की खरीद के लिए 108 मंडियों में प्रबंध किए गए हैं। बाजरा की आवक में से हरियाणा वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन तथा हैफेड द्वारा क्रमश: 40:60 के अनुपात में खरीद की जाएगी। यह भी जानकारी दी गई कि जिन किसानों ने ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर अपनी बाजरे की फसल का ब्यौरा रजिस्टर्ड किया है उनकी सूची पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
अगर किसी किसान को इसमें कोई आपत्ति है तो वह संबंधित अधिकारी को सबूत के साथ अपने ब्यौरे में संशोधन करवा सकता है। उपमुख्यमंत्री ने धान व मूंग की फसल की खरीद के प्रबंधों की भी समीक्षा की।
इस बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के दास, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की मुख्य प्रशासक सुमेधा कटारिया, हैफेड के प्रबंध निदेशक डी.के बेहरा, हरियाणा वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक राजीव रतन, खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक चंद्रशेखर खरे, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादू समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।