न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने कहा है कि हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता पर नये-नये फरमान जारी कर रही है। अब सरकार ने भूमि के कलेक्टर रेट पर 5 प्रतिशत डिवल्पमैंट चार्ज लगाकर साबित कर दिया है कि भाजपा-जजपा सरकार जनता विरोधी सरकार है। सरकार के इस फरमान से जनता पर भारी बोझ पड़ेगा ओर डिवल्पमैंट चार्ज कई गुणा बढ जायेगा जिसे भरना आम जनता के लिये काफी मुश्किल होगा। इतना ही नही सरकार ने यह भी फरमान जारी किया है कि जिन लोगों ने पुरानी दर से डिवल्पमैंट जार्ज भरा हुआ है उन पर भी नई दर से यह टैक्स लगाकर बीच के अंतर की भरपाई की जायेगी। उन्होने कहा कि सरकार का यह निर्णय जन विरोधी है। सरकार के इस निर्णय का कांग्रेस कड़ा विरोध जताएगी। अरोड़ा ने सरकार से मांग की कि कलेक्टर रेट पर 5 प्रतिशत चार्ज लगाने का निर्णय वापिस लिया जाए।
पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि जनविरोधी सरकार के राज मे पहले ही महंगाई व बेरोजगारी दर पूरे देश मे सबसे ज्यादा है। उपर से जनता पर सरकार ने यह तुगलकी फरमान जारी कर दिया है। सरकार ने पहले कलेक्टर रेट बढाए ओर अब कलेक्टर रेट पर 5 प्रतिशत डिवल्पमैंट चार्ज लगा दिया है। कोरोना की मार झेल रहे लोगों का काम धंधा ठप्प पडा है। सरकार को चाहिये तो यह था कि जनता का बोझ कम करती लेकिन एक ओर भारी टैक्स जनता पर थोप दिया है। अरोड़ा ने कहा कि सरकार को स्थानीय निकायों की आमदन बढाने के लिये नया टैक्स लगाने की बजाए भ्रष्टाचार ओर अवैध निर्माण रोकना चाहिये ओर प्रोपर्टी टैक्स की वसूली करनी चाहिये। थानेसर नगर परिषद का जिक्र करते हुये उन्होने कहा की परिषद मे व्यापक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। सरकारी सरंक्षण मे अवैध निर्माण धडल्ले से हो रहे है।