रंगकर्मी शिवकुमार के बेटे सिद्धू किरमच ने गायकी से मचाया धमाल
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,18 सितंबर। प्रदेश के युवा कलाकार आए दिन अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए नए नए आयाम हासिल करने में प्रयासरत हैं। जहां एक ओर युवा संस्कृति से जुड़कर समाज को नई दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं वहीं टीवी जगत से जुड़कर नई पहचान बना रहे हैं। ऐसे ही कुरुक्षेत्र के एक कलाकार सिद्धू किरमच अपने गाए गीत तेरे बिना के कारण चर्चा में हैं। 24 सितम्बर को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के बैनर तले रिलीज होने वाले इस गीत ने रिलीज होने से पहले ही वाहवाही बटोरना शुरु कर दिया है।
गौरतलब है कि सिद्धू किरमच पहले भी अपने हरियाणवी गीतों के माध्यम से धूम मचा चुका है। जहां एक ओर उनके गीत चाल नवाबी ने लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी थी वहीं सिद्धू के दूसरे गीत लाल चुन्नी को सोशल मिडिया के माध्यम से लाखों लोगों ने पसंद किया। बहंत कम समय में हरियाणवी गीत-संगीत जगत में अपनी एक अनूठी पहचान बनाने वाले सिद्धू किरमच के आदर्श उनके पिता शिवकुमार किरमच है। शहर के जानेमाने रंगकर्मी व हास्य कलाकार शिवकुमार किरमच पेशे से हिंदी के प्राध्यापक हैं, लेकिन सांस्कृतिक गतिविधियों में रुचि होने के कारण बेटे सिद्धू किरमच को भरपूर प्रोत्साहन दे रहे हैं।
न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के निदेशक विकास शर्मा ने बताया कि सिद्धू किरमच द्वारा गाए गए गाने चाल नवाबी को शिवकुमार किरमच द्वारा ही लिखा गया था। हरियाणवी और पाश्चात्य संस्कृति के मिले-जुले गीत को लोगों द्वारा खूब प्यार दिया गया। पहले ही गीत से कामयाबी का शिखर चूमने वाले सिद्धू किरमच का अगली गीत लाल चुन्नी हरियाणा के जाने-माने निर्देशक अमित चैधरी द्वारा निर्देशित किया गया, जो सोशल मिडिया पर लाखो लोगों की पसंद बना।
24 सितंबर को रिलीज होने वाले गीत तेरे बिना का निर्देशन भी अमित चैधरी द्वारा किया गया है। जिसमें सिद्धू किरमच के साथ बेहतरीन नायिका प्रगति भी अभिनय करती नजर आएंगी। वहीं शिवकुमार किरमच और उनके दूसरे बेटे शुभम को भी इस गीत में अभिनय करते देखा जाएगा। तेरे बिना गीत के बोल मोहन बेताब द्वारा लिखे गए हैं तथा संगीत जीआर पानीपत द्वारा दिया गया है।
आदित्य रोहिल्ला, भागीरथ शर्मा, प्रकाश कुमार के मिले जुले प्रयास से तैयार गीत तेरे बिना रिलीज से पहले ही लोगों की पंसद बना हुआ है। गीत की कामयाबी के लिए न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के अध्यक्ष नीरज सेठी, सचिव मीनाक्षी शर्मा सहित सभी सदस्यों ने सिद्धू किरमच को बधाई दी