न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अनिता भाटिया ने कहा कि केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीडा बोर्ड द्वारा अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबॉल, चेस,क्रिकेट, लॉन टेनिस व कैरम प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए ट्रायल का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। डीएसओ अनिता भाटिया ने वीरवार को जारी एक प्रेस विज्ञिप्त में कहा कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा टीम की तरफ से भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का राज्य स्तर पर चयन ट्रायल लिया जा रहा है। इन ट्रायल के शेड्यूल के अनुसार लान टेनिस खेलों के लिए 25 फरवरी 2022 को ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम पंचकूला में ट्रायल होंगे। इसी प्रकार 4 मार्च को फुटबॉल व चेस के लिए कर्ण स्टेडियम करनाल, क्रिकेट व कैरम के लिए 4 मार्च को ताऊ देवी लाल खेल परिसर सेक्टर 3 पंचकूला में ट्रायल होंगे।