न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी राजपत्र अधिसूचना के अनुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पर्यावरण अध्ययन संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संदीप गुप्ता को राज्य स्तरीय विशेषज्ञ अंकन समिति, हरियाणा का सदस्य आगामी तीन वर्ष के लिए बनाया गया है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बधाई देते हुए कहा कि यह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि डॉ. संदीप गुप्ता को इस समिति का सदस्य बनाया गया है। कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, विभागाध्यक्षा व अन्य संकाय सदस्यों ने भी डॉ. संदीप गुप्ता को एसईएसी का सदस्य चुनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।
डॉ संदीप गुप्ता ने विश्व के शीर्ष 200 रैंक वाले जर्मन विश्वविद्यालय से पर्यावरण में अनुप्रयुक्त लीडार रिमोट सेंसिंग के क्षेत्र में पीएचडी और पोस्ट डॉक्टरेट की है। डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि राज्यों में राज्य विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (एसईएसी) का गठन केंद्र सरकार द्वारा खनन, औद्योगिक, बुनियादी ढांचा, परमाणु, थर्मल, नदी घाटी और जलविद्युत आदि जैसे विभिन्न परियोजनाओं के लिए राज्य स्तर पर पर्यावरण मंजूरी देने के लिए किया जाता है। एसईएसी की सिफारिशों के आधार पर एसईआईएए पर्यावरण मंजूरी के मुद्दे पर निर्णय लेता है और हरियाणा राज्य में ऐसी परियोजनाओं या गतिविधियों को प्रतिबंधित करता है जिनका पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।