नगर परिषद कार्यालय में विधायक सुभाष सुधा, एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक व जिला नगर आयुक्त ने ली अधिकारियों व कर्मचारियों की मीटिंग
कर्मचारियों की लगाई वार्ड वाईज ड्यूटियां
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगर परिषद थानेसर के कर्मचारी अब वार्ड वाईज जाकर वहां सडक़ों में हुए गडढों की रिपोर्ट तैयार करेंगे, बल्कि जिस स्थान पर गंदगी पड़ी है वहां की फोटो लेकर नप के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाएंगे और उच्च अधिकारी वहां साफ-सफाई करवाना सुनिििश्चत करेंगे। यह आदेश शुक्रवार को थानेसर के विधायक सुभाष सुधा द्वारा नप के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक व जिला नगर आयुक्त ममता शर्मा भी मौजूद रहीं। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर में इस समय 31 वार्ड है और प्रत्येक वार्ड में नप के कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाएगी, जोकि गलियों में जाकर यह देखेंगे की कौन-सी जगह पर गड्ढे हैं और उसकी फोटो व रिपोर्ट बनाकर एक्सईएन और जेई को देंगे। इसके बाद ये अधिकारी वहां पैचवर्क करवाना सुनिश्चित करेंगें।
विधायक ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स व एनडीसी लेने से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही हैं जिन्हें समय पर निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी काम में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक कहा कि वार्ड वाईज जिन कर्मचारियों की डयूटियां लगाई जाएगी वे कर्मी गडढों की रिपोर्ट देने के साथ-साथ यह भी देखेंगे की उनके वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था कैसी है। यदि कहीं गंदगी दिखाई देती है तो उसकी फोटो करके नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक रुपरविंद्र बिश्नोई को को भेजेंगे, जिसके बाद अधिकारी सफाई दरोगाओं व कर्मचारियों के माध्यम से उक्त स्थान की सफाई करवाएंगे। एसडीएम साहब ने साफ किया कि इस काम में नप के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह रोहिल्ला इस काम को लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।
नगर परिषद की जिला नगर आयुक्त ममता शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की डयूटी उसी वार्ड व एरिया में लगाई जाएगी जहां वे रहते हैं, क्योंकि जहां कर्मचारियों का निवास स्थान है वे उस एरिया को अच्छी तरह से जानते हैं। इस प्रकार उनको इस कार्य को करने के लिए दूर भी नहीं जाना पड़ेगा। वहीं आयुक्त ने कहा कि एसडीएम साहब और वे स्वयं भी काम को चैक करने के लिए फिल्ड में भी आएंगी। इस मौके पर नप के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह रोहिल्ला, एओ मनोज चहल, एक्सईएन सुरेंद्र सिंह, एमई अनिल कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक रुपरविंद्र बिश्नोई, केएल बठला सहित नप का पूरा स्टाफ उपस्थित था।