न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भारतीय खेल प्राधिकरण शाखा कुरुक्षेत्र के प्रभारी कुलदीप सिंह वड़ैच ने कहा कि ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ द डीफ की तरफ से इंदौर में मार्च माह में होने वाली 24वीं नेशनल डीफ सीनियर स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
साई प्रभारी कुलदीप सिंह वडैच ने कहा कि 10 खेलों के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल का शेड्यूल जारी किया गया है, जिसमें एथलेटिक्स पुरुष व महिला वर्ग का ट्रायल 27 व 28 फरवरी को जेएलएन स्टेडियम नई दिल्ली, बैडमिंटन का ट्रायल 27 व 28 फरवरी को जेएलएन स्टेडियम नई दिल्ली, जूडो का ट्रायल 27 फरवरी को आईजी स्टेडियम नई दिल्ली, स्वीमिंग का ट्रायल 27 फरवरी को डा. एसपीएमएसपीसी नई दिल्ली, रेसलिंग पुरुषों का ट्रायल 28 फरवरी को गुरु हनुमान अखाड़ा नई दिल्ली तथा गोल्फ का ट्रायल 4 व 5 मार्च को आर्मी गोल्फ ग्राउंड नई दिल्ली में होगा।
उन्होंने कहा कि योग्य खिलाड़ी इन ट्रायलों में भाग ले सकते है। इन ट्रायलों में आने वाले खिलाडिय़ों को यातायात, खाने और ठहरने का कोई भी भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा। प्रत्येक खिलाड़ी को 1 हजार रुपए की एंट्री फीस देनी होगी। साई की तरफ से आदेश जारी किए गए है कि इन ट्रायलों में कोविड नियमों की पालना करनी होगी और सभी खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों और स्टाफ को आरटीपीसीआर की रिपोर्ट भी साथ लानी होगी। सभी खिलाडिय़ों को आदेशों की पालना करनी होगी।