भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित बेस्ट विज्ञान कहानी के लिए मिला अवार्ड
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा कुवि की सीएसआईआर रिसर्च एसोसिएट डॉ. प्रभजोत कौर को वर्ष 2021 के अवसर अवार्ड के तहत बेस्ट विज्ञान कहानी में पुरस्कार के लिए चुना किया गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा पीएचडी शोधार्थियों व पोस्ट-डॉक फेलो (पीडीएफ) की भारतीय शोध कहानियों के प्रसार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर इस बेस्ट विज्ञान कहानी प्रतियोगिता का आयोजन करता है।
इस अवसर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने डॉ. प्रभजोत कौर के चयन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं शिक्षा, विज्ञान, साहित्य, खेल सहित अन्य क्षेत्रों में बहुत आगे हैं। गौरतलब है कि बेस्ट साइंस कहानी में 1799 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी जिसमें से एक टॉप स्टोरी व 20 बेस्ट स्टोरिज को पोस्ट-डॉक फेलो व तीन टॉप कहानियों व 100 बेस्ट स्टोरिज को पीएचडी वर्ग में प्रसिद्ध साइंस कहानियों के अंतर्गत चुना जाता है। कुवि के बायोटेक्नालॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. जितेन्द्र शर्मा साइंस स्टोरिज में डॉ. प्रभजोत कौर के मेंटर रहे हैं। डॉ. प्रभजोत कौर की कहानी को पीडीएफ वर्ग में बेस्ट पोपुलर साइंस स्टोरी घोषित किया गया है। डॉ. प्रभजोत कौर की विज्ञान कहानी पर्यावरणीय माध्यम से ई-कचरे से सिलिका हटाने के शोध पर आधारित थी।