संबंधित विभागों को कार्रवाही रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के दिये निर्देश
प्लास्टिक कैरी बैग का प्रयोग ना करने के लिये लोगों को करें जागरूक -उपायुक्त
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। उपायुक्त महावीर कौशिक ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की अनुपालना में जिला में ठोस और तरल कचरा और प्लास्टिक वेस्ट से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिये विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा इस संदर्भ में कार्रवाही रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य, पशु पालन, उद्योग और जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
महावीर कौशिक ने नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर कचरे के उठान और निष्पादन के लिये किये जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने नगर निगम को 142 चिन्हित स्थानों से दिन में दो बार कचरा उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्लास्टिक वेस्ट को अलग करने और उसके संचयन और निष्पादन के लिये सभी संभावित तरीकों की पहचान की जाये। इसके अलावा सार्वजनिक, व्यवसायिक और अन्य स्थानों पर साफ सफाई की गतिविधियों को बढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि लोगों को प्लास्टिक कैरी बैग का प्रयोग ना करने के लिये विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जाये और निर्देशों की उल्लंघना करने पर चालान किये जाये।
उपायुक्त ने पशु पालन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पंचकूला के सभी पोल्ट्री फार्म में नियमित तौर पर निरीक्षण करने और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की उल्लंघना करने पर कार्रवाही करने के भी निर्देश दिये। जिला में कुल 132 पोल्ट्री फार्म है, जिसमें 1 लाख मुर्गियों से कम संख्या वाले 117 और 1 लाख से अधिक मुर्गियों वाले 15 पोल्ट्री फार्म शामिल है।
महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि घग्गर नदी के पानी को प्रदूषित होने से रोकने के लिये प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा घग्गर नदी के कैचमेंट एरिया में स्थापित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और ओद्यौगिक इकाईयां की हर महीने निगरानी की जाये और दिशा निर्देशों की उल्लंघना करने वालों पर सख्त कार्रवाही की जाये। इसके अलावा जिला स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा उद्यौगिक इकाइयों का औचक निरीक्षण किया जाये।
उपायुक्त ने कहा कि घग्गर नदी के आस पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दूषित जल से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा घग्गर नदी के कैचमेंट एरिया में नियमिति तौर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाये। उन्होंने बरसाती पानी के संग्रहण के लिये सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी को एक योजना तैयार करने के निर्देश दिये ताकि बरसाती पानी का संग्रहण कर इसका प्रयोग कृषि गतिविधियों के लिये किया जा सके। बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग की बिक्री करने और प्रयोग करने वालो के चालान किये जा रहे है ताकि प्लास्टिक बैग के प्रयोग पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा विभिन्न आईईसी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक बैग का प्रयोग ना करने के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं।
बैठक में बताया गया कि सार्वजनिक, व्यवसायिक और रिहायशी इलाकों में मशीन व सफाई कर्मचारियों के माध्यम से दिन में दो बार सफाई की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पंचकूला को महीने में तीन बार कवर किया जा रहा हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पुनिया, बीडीपीओ मार्टिना महाजन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, नगर निगम के एसडीओ हरेंद्र सेठी, डा्क्टर संदीप व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।