कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के इतिहास के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. कुलदीप सिंह को बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूक करने, पर्यावरण संरक्षण, जल बचाने के लिए उत्कृष्ट योगदान हेतु तथा संगीत एवं नृत्य विभाग से संगीत गायन के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. अशोक कुमार शर्मा को शास्त्रीय संगीत के प्रचार प्रसार,पर्यावरण सरंक्षण, कोरोना काल में ज़रूरतमंदों की सहायता एवं अन्य सामाजिक कार्यों के लिए राष्ट्रीय संस्था आर्गेनाइजेशन फॉर सोशल एंड कल्चरल अवेयरनेस द्वारा राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के मिलने पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दोनो शिक्षकों को बधाई दी।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दोनों शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाते रहेंगे।