समाज के पदाधिकारियों को अहम की लड़ाई छोड़कर संस्था के हित में सभी केस लेने चाहिए वापिस
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। वैश्य शिक्षण संस्थाओं के चुनाव का शेड्यूल जारी होने का महाराज अग्रसेन विकास ट्रस्ट के सदस्य सुशील गुप्ता, देशराज बंसल ,श्री किशन गुप्ता, गणपत राय गोयल, सतीश तायल ,राजेंद्र गोयल, गणपत राय गोयल ,अमित महमियां, लोकेश जैन, अशोक गुप्ता, वरुण सिंघल, मुकेश सिंघल ने स्वागत किया है उन्होंने सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया ट्रस्ट के प्रधान सुशील गुप्ता ने कहा कि समाज के लोगों को चुनाव में हिस्सा लेकर समाज की सेवा करनी चाहिए उन्हें अब अपने अहम भूलाकर सभी अदालती केस वापस लेने चाहिए देशराज बंसल ने कहा कि नई वोटों के झगड़े में पहले भी तीन बार चुनाव स्थगित हो चुका है अब चौथी बार ऐसा ना हो इसके लिए समाज के लोगों को अपने अदालती केस वापस करने चाहिए उन्होंने चुनाव रिटर्निंग अधिकारी से निवेदन किया कि नई वोटों को चुनाव में 105 वार्ड में रेसो के हिसाब से लगा देनी चाहिए जैसे पहले समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने वार्ड बंदी की थी सदस्य अशोक गुप्ता ने कहा कि शिक्षण संस्था में भविष्य में प्रशासक ना लगे इसके लिए समाज के लोगों को कड़े नियम बनाने चाहिए आपसी लड़ाई से संस्था को काफी नुकसान हुआ है