कैलाश मंदिर हाथीखाना को आने-जाने के दोनों रास्तों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा, रात्रि में श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गृह मंत्री अनिल विज ने मंदिर परिसर में माथा टेका और आर्शीवाद लिया
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्राचीन कैलाश मंदिर हाथीखाना में माथा टेका और भगवान का आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर कमेटी की मांग पर मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा आउटर लार्जर रोड से मंदिर तक और 12 क्रास रोड बिजली बोर्ड कार्यालय से मंदिर तक रोड पर स्ट्रीट लाइट्स लगाने के निर्देश दिए। इससे पहले गृह मंत्री अनिल विज ने मंदिर परिसर में माथा टेका। इस अवसर पर उनके परिवार सदस्यों सहित भाजपा पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गृह मंत्री के मंदिर परिसर पहुंचे ही भक्तों ने जयकारे लगाए
कैलाश मंदिर हाथीखाना में दोपहर भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच गृह मंत्री अनिल विज मंदिर परिसर में पहुंचे। उनके वहां पहुंचते ही भक्तों ने भगवान शिव के जयकारे लगाए। गृह मंत्री अनिल विज ने इसके उपरांत मंदिर परिसर में माथा टेका और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर के महंत श्री मनमोहन दास महाराज ने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की जिसमें गृह मंत्री अनिल विज अपने परिवार सहित सम्मलित हुए। उन्होंने मंदिर परिसर में ही भगवान शिव के जयकारे लगाए और श्रद्धालुओं को इस पावन पर्व की बधाई दी।
मंदिर कमेटी की मांग पर धर्मशाला निर्माण के लिए 30 लाख देने की घोषणा की गृह मंत्री अनिल विज ने
गृह मंत्री अनिल विज ने कैलाश मंदिर हाथीखाना परिसर में धर्मशाला निर्माण के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा आउटर लार्जर रोड से वाया दशहरा ग्राउंड मंदिर रोड और 12 क्रास रोड बिजली बोर्ड कार्यालय से मंदिर रोड पर स्ट्रीट लाइट का प्रावधान किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को शाम व रात्रि के समय आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी। इससे पहले मंदिर कमेटी की ओर से गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष धर्मशाला निर्माण एवं रोड पर स्ट्रीट लाइट का प्रावधान करने की मांग को उठाया गया था जिसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने इसपर कार्रवाई कर घोषणा की।
महंत जी के पांव छूकर आर्शीवाद लिया गृह मंत्री अनिल विज ने
मंदिर के महंत मनमोहन दास महाराज ने गृह मंत्री अनिल विज को प्रसाद दिया जिसके बाद उन्होंने महंत जी के पांव छूकर उनका आर्शीवाद लिया। मंदिर कमेटी की ओर से गृह मंत्री को स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता डिम्पल के अलावा विजेंद्र चौहान, श्याम सुंदर अरोड़ा, बीएस बिंद्रा, विकास बत्तरा, सुरेंद्र तिवारी, ललिता प्रसाद, आशीष तायल, इकबाल ढांडा, अनिल नागर, प्रवेश शर्मा रिंकू, परमिंद्र शर्मा, विशाल टांगरी, पप्पू बहल सहित अन्य मौजूद रहे।