पीएचसी माई कलां में बनेगा डिलिवरी हट का नया भवन, सोलर पैनल के माध्यम से मिलेंगी 24 घंटे बिजली : नैना चौटाला
न्यूज डेक्स संवाददाता
चरखी दादरी। ग्रामीण क्षेत्र के लोंगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ समय पर उपलब्ध करवाने के लिए हमारे प्रयास सदैव जारी है। इस दिशा में प्रदेश सरकार धरातल पर कार्य कर भी रही है। दादरी शहर स्थित जिला नागरिक हस्पताल में जल्द ही सीआरएम मशीन स्थापित करवाई जाएगी, ताकि लोंगो को हड्डी, गुर्दे सहित अनेक तरह की आपरेशन करवाने की सुविधा जिलास्तर पर ही मिल सके। यह बात बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने गांव माई कलां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवीनीकरण कार्यों का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित लोंगो को संबोधित करते हुए कही। विधायक नैना चौटाला ने ग्रामीण की मांग पर पीएचसी में डिलिवरी हट के लिए नए भवन का निर्माण जल्द करवाने की घोषणा की।
नैना चौटाला ने स्वास्थ्य केंद्र में उचित बिजली व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए सोलर पैनल भी लगवाने की घोषणा की। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि माई कलां के स्वास्थ्य केंद्र पर आसपास के कई गांव के लोग इलाज के लिए आते है। इसलिए यहां सभी जरुरी काम जैसे चारदिवारी को ऊंचा उठवाना, प्रांगन पक्का करवाना तथा पेयजल व्यवस्था के लिए टंकी इत्यादी का निर्माण जल्द करवाया जाएगा। जिससे लोंगो को समय रहते उचित व बेहतर इलाज मिल सके।देर शाम गांव माई कलां व माई खुर्द पहुंची विधायक नैना चौटाला का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा, फूल माला व ढोल बजा कर नैना सिंह चौटाला का गांव में पहुंचने पर अभिनंदन किया।
विधायक नैना चौटाला ने राजकीय उच्च विद्यालय, माई खुर्द में लाइब्रेरी, 7 कमरों की विशेष मरम्मत, सोलर पैनल, ओपन जिम, शौचालय ब्लॉक, प्रार्थना स्थल सहित मुख्यद्वार जैसे अनेक विकास कार्यों का उद्घाटन किया।ग्रामीण सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि बाढड़ा हल्के को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए वो सदैव तत्पर है। हलके के लोंगो ने चुनाव में विजय दिला कर जो ऋण मेरे ऊपर चढ़ाया है, उसे वो हलके को विकास के दृष्टिकोण से अव्वल बनाकर उतारने का कार्य करेंगी। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि उच्च स्तर की स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएँ गांव स्तर पर उपलब्ध करना उनकी प्राथमिकता है।
विधायक नैना चौटाला ने मौके पर बैठ कर गांव वासियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए जल्द समाधान करवाने का भरोसा दिलाया।विधायक नैना चौटाला के माई में जाते समय गाँव की महिलाओं ने अपने खेतों में ओलावृष्टि से हुए नुकसान भी दिखाया। इस अवसर पर जिला प्रभारी राजेन्द्र लितानी, जिला उपायुक्त प्रदीप गोदारा, जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, संजीव मंदौला, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, हलकाध्यक्ष राजेश सांगवान झोझू, मा. प्रभुराम गोदारा, रवि गोदारा, प. अजय शर्मा, नरेंद्र सिहाग, प्राचार्य सज्जन सिंह, धर्मबीर गोदारा, मा. राज सिंह, संदीप सरपंच, निवर्तमान सरपंच अनिल माई खुर्द, रामफल कादमा, भुप मांढी, विजय गोपी, धूप सिंह नौरंगाबास, आनंद बडराई, नरेश गोपालवास, कमल सिंह, बदन सिंह, अतर सिंह, मंजीत, भीष्म शर्मा, कुलदीप शर्मा, रमेश शर्मा, नंद किशोर नम्बरदार इत्यादी उपस्थित थे।