न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 18 सितंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा. कविता काम्बोज ने कहा कि कोविड-19 को जहन में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से पहली बार ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस ई-लोक अदालत में 201 मामलों का निपटान किया गया।
सीजेएम डा. कविता काम्बोज ने शुक्रवार को बताया कि डीएलएसए की तरफ से क्रिमिनल काम्पाउंडऐबल ऑफेंस, एनआई एक्ट धारा 138, बैंक रिकवरी, एमएसीटी एक्ट, घरेलु झगडे सहित अन्य मामलों में सुनवाई की गई। इन ई-लोक अदालतों का आयेाजन जिला कोर्ट परिसर के साथ-साथ पिहोवा और शाहबाद कोर्ट में भी किया गया।
इस ई-लोक अदालत में एडीजे भूपिन्द्र नाथ, एडीजे राकेश सिंह, सीजेएएम नवजीत, न्यायाधीश संदीप यादव, न्यायाधीश विशेष गर्ग ने मामलों में सुनवाई की और इन न्यायाधीशों की अदालतों में कुल 293 मामलें रखे गए और इनमें से 201 मामलों का निपटारा किया गया।